बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़ा, इमोशन और ड्रामा का फुल डोज रहता है. इस बीच कभी कोई खूब हंसता है तो कभी अपने घरवालों को याद कर किसी की आंखें नम हो जाती हैं. कुछ ऐसा ही सीन हाल ही में दीपिका कक्कड़ के साथ हुआ. दरअसल अपने बिहारी बाबू दीपक ठाकुर गाना गुनगुना रहे थे. वह बॉर्डर फिल्म का 'संदेसे आते हैं' गा रहे थे. दीपक का गाना सुनकर दीपिका को अपने घर की याद आने लगी. वह दीपक को दूसरा गाना गाने को कहने लगीं. इस पर दीपक ने जब पास जाकर देखा तो पाया कि दीपिका की आंखें नम हैं.from Latest News टीवी News18 हिंदी https://ift.tt/2DdDXCH







0 comments:
Post a Comment