Hello everyone. This is a Hindi blog. All posts here are in Hindi language. Those who are looking for a Hindi blog, this is the right place for you. यह एक हिंदी ब्लॉग है सभी पोस्ट इस ब्लॉग पर हिंदी में होंगे। जो लोग एक हिंदी ब्लॉग की तलाश में हैं, यह आपके लिए सही जगह है।

Breaking News

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Monday, 12 March 2018

भारत के इन 5 जगहों पर भारतीय लोगों का जाना पूरी तरह मना है, एक बार जरूर पढ़ें | Shocking: 5 places in India where Indians are banned

नमस्कार दोस्तों, हम सब अपने देश के अंदर कभी भी कहीं भी बिना किसी रूकावट के घूम सकते हैं। लेकिन आज हम आपको भारत के 5 ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर भारतीय लोगों का जाना बिल्कुल मना है। इन जगहों पर सिर्फ अन्य देशों के लोग ही जा सकते हैं।

1. फ्री कसौल कैफे  FREE KASOL CAFE




गर्मियों की छुट्टी बिताने के लिए हिमाचल प्रदेश के कसोल, भारत के बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस में से एक है। लेकिन बहुत सारे लोग यह नहीं जानते हैं कि कसोल पर एक ऐसा रेस्टोरेंट है, जहां पर भारतीय लोग नहीं जा सकते। इस रेस्टोरेंट का नाम है फ्री कसौल कैफे। यह खबर सोशल मीडिया पर तब सामने आया था, जब यहां पर एक भारतीय महिला को घुसने से मना कर दिया गया था। यहां पर सबसे ज्यादा इजरायल के लोग छुट्टियां मनाने आते हैं।

2. अंजान होटल ANJAAN HOTEL/HIGHLAND HOTEL/BROADLAND HOTEL


भारत के चेन्नई में स्थित इस होटल का कोई नाम नहीं है और इसलिए इसे अंजान होटल कहा जाता है। कुछ लोग इसे 'हाईलैंड होटल' या 'ब्रोडलैंड लॉज’ के नाम से जानते हैं। एक स्थानीय अखबार की खबरों के अनुसार, इस होटल पर एंट्री करने वाले लोगों के पास विदेशी पासपोर्ट होना जरूरी है।

3. उनो-इन होटल UNO-IN


यह होटल बेंगलुरु में स्थित है। फिलहाल इस होटल को बेंगलुरु सिटी कॉर्पोरेशन ने बंद कर दिया है। खबरों के अनुसार, इस होटल पर सिर्फ जापानीस लोगों को घुसने दिया जाता था।

4. फॉरेनर्स ओनली बीच गोवा FOREIGNER ONLY BEACH GOA


गोवा की इस बीच में सिर्फ विदेशी लोग ही एंट्री कर सकते हैं और यहां पर दिल खोलकर एंजॉय कर सकते हैं। हिंदुस्तानी लोगों के लिए यह बीच पूरी तरह बैन है।

5. फॉरेनर्स ओनली बीच पुद्दुच्चेरी FOREIGNER ONLY BEACH PONDICHERRY


यह बीच पांडिचेरी में है। इस बीच पर सबसे ज्यादा फ्रांस के लोग आते हैं और यहां पर अपनी छुट्टियां मनाते हैं। यहां पर भी भारतीय लोगों का जाना मना है।
दोस्तों आपको भी इन 5 जगहों के बारे में जानकर कैसा लगा आप हमें कमेंट कर बताएं। कृपया इस पोस्ट को लाइक और शेयर करें, और ऐसे ही मजेदार न्यूज़ के लिए मुझे फॉलो जरूर करें।
Share:

ये हैं दुनिया के सबसे महंगी पानी की बोतलें, कीमत सुनकर ही बुझ जाएगी प्यास! | World's most expensive water brands

विराट कोहली 600 रुपए लीटर का पानी पीते हैं ये बात सुनकर लोगों को हैरानी होती है। इंडिया में आधे से ज्यादा लोग एक दिन में 600 रुपए कमा नहीं पाते।


लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये पानी ही दुनिया का सबसे महंगा पानी है ये आपकी गलतफहमी है।
दुनिया भर में ऐसी कई बड़ी कंपनियां हैं जो हजारों नहीं लाखों रुपए का पानी बेचती हैं और लोग उसे खरीदते भी हैं, लेकिन ये आम आदमी की पहुंच से बाहर है। आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगी पानी की बोतलों से रूबरू करवाने वाले हैं। जिनकी कीमत सुनकर आपकी प्यास बुझ जाएगी।

एवियन नैचुरल मिनरल वाटर EVIAN


इस पानी को बनाने वाली कंपनी स्‍विटजरलैंड की है।
इसकी एक बोतल की कीमत 500 रुपये से शुरू होती है। क्रिकेटर विराट कोहली का ये पसंदीदा मिनरल वॉटर ब्रांड बताया जाता है। वो इसी ब्रांड का पानी इस्तेमाल करते हैं। वो जहां जाते हैं केवल यही पानी पीते हैं। जहां इसके मिलने की गुंजाइश नहीं होती वहां वो इसे अपने साथ ले जाते हैं। ये पानी खासतौर पर फ्रांस के प्राकृतिक स्रोतों से आता है जो मिनरल से भरपूर होता है।

वीन VEEN


इसका पानी फिनलैंड से आता है और ऐसा कहा जाता है कि ये धरती का सबसे शुद्ध पानी है। इस पानी के लिए ऐसा दावा किया जाता है कि दूसरे पानी के मुकाबले ये आपकी प्यास सबसे तेज बुझाता है। इसकी कीमत है लगभग 1500 रुपए। ये ऐसा प्रीमियम वॉटर ब्रांड है जो भारत में काफी पसंद किया जाता है। इसके दो ब्रांड हैं वीन क्लासिक और वीन स्टिल।

एक्वाडेको AQUADECO


इस पानी को बनाने वाली कंपनी के निर्माताओं का दावा हैं कि एक्वाडेको का पानी 18,000 साल पहले के कनाडा के खराब ग्लेशियरों को काटकर तैयार किया जाता है। कंपनी ने इसकी कीमत 12 डॉलर रखी गई। एक्वाडेको को 2007 में सर्वश्रेष्ठ नॉन कार्बोनेटेड स्प्रिंग पानी की वजह से गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इसकी शानदार बोतल के लिए एक दूसरा गोल्ड मेडल दिया गया।

फिलिको FILLICO


इसकी बोतल शतरंज के राजा-रानी की तरह होती हैं। इसीलिए इसको राजा-रानी ही पी सकते हैं क्योंकि ये आम लोगों की पहुंच से तो बिल्कुल बाहर है। इसका ढक्कन कोई आम ढक्कन नहीं होता बल्कि राजा के सोने के मुकुट की तरह होता है। यह पानी जापान के ओसाका में बनाया गया है और फिलिको की बोतलों को रॉयल्स से जुड़े सोने के मुकुट के साथ सजाया जाता है। इसकी कीमत है सिर्फ डॉलर 219 यानी 14,128 रुपए। आम लोगों के लिए तो ये किसी मजाक से कम नहीं है।

एक्वा अमोरे AQUA AMORE


कंपनी का दावा की इस पानी को न्यूफाउंडलैंड और लैब्राडोर के तट से बर्फबारी से काट कर तैयार किया जाता है। यानी कंपनी का मानना है कि इस पानी को पीने से आपको पहाड़ों से निकलने वाले ताजे पानी का अहसास होगा। साथ ही एक्वा अमोरे के पानी में किसी भी मानव प्रदूषण से मुक्त है। इसकी कीमत 37 डॉलर रखी गई है।

कोना निगारी वॉटर KONA NIGARI


इसका नाम ही खतरनाक है। ये भी जापान का ही ब्रांड है। कंपनी की मानें तो इसे पीने से वजन कम हो सकता है। ये पानी हवाई के समुद्र के कई फीट नीचे से इकठ्ठा किया जाता है। इसके बाद इसमें से नमक को निकाल दिया जाता है। अब इसमें तो मेहनत लगती ही होगी लेकिन इसका स्वाद बिल्कुल अच्छा नहीं होगा। इसकी कीमत है डॉलर 402/ 750 एमएल यानी 26,000 रुपए। इतनी तो किसी की सैलरी होती है। '
Share:

रूपए, जेवर छोड़ महिलाओं के अंडरवियर चुराता है ये चोर

नोएडा। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से एक ऐसे चोर को पकड़ा गया है जो रुपए,जेवर नहीं बल्कि लड़कियों के अंडर वियर चोरी करता था।

दरअसल नोएडा के थाना फेज टू की एक्सप्रेस वे सोसाइटी के लोगों ने एक ऐसे कैब ड्राइवर को पकड़ा जो कि महिलाओं के अंडरवियर चुराया करता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ड्राइवर की उम्र 25 साल की है, लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की और उसके बाद उन्होंने उसे पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें कैब ड्राइवर एक्सप्रेस वे सोसाइटी में शुक्रवार रात 12 बजे घुस गया और वो वहां के घरों में महिलाओं के अंडरवियर खोजने लगा। उसने करीब तीन घरों से महिलाओं के इनर वियर चुराए, जब वो चौथे घर में घुसा तो सिक्योरिटी गार्ड ने उसे देख लिया और उसने शोर मचाया। शोर मचने पर युवक अपनी कार की ओर भागा लेकिन तब तक सोसायटी के लोग जग चुके थे और उन्होंने उसे चारो तरफ से घेर लिया और उसकी जमकर धुनाई की और फिर 100 नंबर पर पुलिस को फोन करके घटना की पूरी जानकारी भी दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उस युवक को अरेस्ट किया। आरोपी युवक की कार और चोरी किए गए कपड़ों को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गाड़ी से महिलाओं के कपड़े चोरी करने के लिए ही सोसाइटी में पहुंचा था। वह केवल कपड़े ही चोरी करता है।
आरोपी की पहचान अशोक कुमार निवासी जहांगीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि युवक दिमागी तौर से बीमार है। वो पूरे दिन में कैब चलाकर अपना पालन-पोषण करता है। अभी पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है। फिलहाल पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर युवक महिलाओं के इनर वियर चुराकर करता क्या है।
Share:

Blog Archive