ओडिशा के भद्रक शहर के बाहरी इलाके के सतभाउनी बाजार के लोगों ने कुत्ते और एक जहरीले सांप के बीच एक भयंकर लड़ाई देखी. कुत्ते और उसके सात पिल्ले बीजय परिदा के घर की सीढ़ियों के नीचे रह रहे थे. वहां एक सांप आ गया और उसने दो पिल्लों को काट लिए जिससे दोनों पिल्लों की तुरंत मौत हो गई. यह देखते ही पिल्लों की मां सांप पर बिफर पडी और उसी भागने की कोशिश करने लगी. यह देखते हुए आस पास लोगों की भीड़ लग गई और लोग सांप और कुत्ते की यह लड़ाई देखने लगे. यह पूरी लड़ाई दस मिनट तक चली. हालांकि सांप ने दो पिल्लों को काट लिया लेकिन कुत्ता अपने पांच पिल्लों को बचाने में कामयाब रहा. लोकल लोगों ने सांप रेस्क़ुए करने वाले मिर्ज़ा आरिफ को बुलाया जो सांप को पकड़ कर ले गया.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2QIqTrS







0 comments:
Post a Comment