Live Cricket Score- लाइव क्रिकेट स्कोर, एमजांसी सुपर लीग 2018, टी20 क्रिकेट मैच सोनी ईएसपीएन और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देखें, Mzansi Super League 2018, Watch Live Cricket Match Streaming Online on Sony LIV and TV Coverage of Mzansi Super League 2018 on SONY SIX, SONY TEN 2 and SONY ESPN | Sony Livfrom Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2K91W6c











Mzansi Super League का आगाज 16 नवंबर से हो रहा है. पहला मैच डीविलियर्स की टीम Tshwane Spartans और Cape Town Blitz के बीच खेला जाएगा.
सचिन तेंदुलकर ने आज के ही दिन 29 साल पहले अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था.
गुरुवार रात 8.30 बजे भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला होगा. पिछले दोनों मैच जीती है टीम इंडिया
क्रिकेट के सबसे तूफानी विकेटकीपर में से एक एडम गिलक्रिस्ट 47 साल के हुए
Childrens Day पर जानिए टीम इंडिया के सुपरस्टार्स के बचपन के किस्से
MSL टूर्नामेंट 16 नवंबर से शुरू हो रहा है. डीविलियर्स समेत दुनियाभर के कई तूफानी बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में शिरकत करते नजर आएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 21 नवंबर से शुरू हो रही है.
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 21 नवंबर से खेलेगी.
युवराज सिंह की नाराजगी मेरी वजह से है- अंगद बेदी
माइकल क्लार्क और उनकी असिस्टेंट साशा आर्मस्ट्रॉन्ग की तस्वीरें लीक, पत्नी कायली बॉल्डी बेहद नाराज
हत्या के आरोपी ने कहा कि फुटबॉल खिलाड़ी उसकी बीवी के साथ बलात्कार की कोशिश कर रहा था. दूसरी तरफ, मकतूल फुटबॉलर ने मारे जाने से पहले दोस्तों को वॉट्सएप के ज़रिये तस्वीरें भेजी थीं जिनमें वह आरोपी की बीवी के साथ बिस्तर पर था.
गांगुली चाहते हैं कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर के साथ 6 बल्लेबाज उतारने चाहिए.
साल 2018 खत्म होने को है. ऐसे में टी20 इंटरनेशनल में साल 2018 का रन किंग कौन बनेगा इसकी जंग शुरू हो गई है. मौजूदा आंकड़ों की बात करें पाकिस्तान के फखर जमान 576 रनों के साथ नंबर 1 हैं. दूसरे नंबर पर 572 रनों के साथ शिखर धवन हैं. तीसरे नंबर पर 563 रनों के साथ बाबर आजम और चौथे नंबर पर 560 रनों के साथ रोहित शर्मा हैं. जैसा कि टीम इंडिया को इसी महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में रोहित और धवन के पास नंबर 1 बनने का मौका तो होगा ही साथ में ये दोनों एक दूसरे को पीछे भी छोड़ना चाहेंगे.
एबी डीविलियर्स ने करीब 6 महीने के बाद क्रिकेट मैदान में वापसी कर ली है. डीविलियर्स जल्दी ही 16 नवंबर से शुरू होने जा रही द. अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग Mzansi Premier League (MSL) में खेलते नजर आएंगे. लेकिन उसके पहले एक अभ्यास मैच में उन्होंने तहलका मचा दिया और शानदार 31 गेंदों में 93 रन ठोक डाले. Tshwane Spartans की ओर से खेलते हुए डीविलियर्स ने Jozi Stars के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और 300 के स्ट्राइक रेट से 93 रन ठोके. डीविलियर्स अपने इंटरनेशनल रिटायरमेंट के बाद पहली बार क्रिकेट खेलते नजर आए हैं. डीविलियर्स की इस तूफानी पारी की बदौलत उनकी टीम Tshwane Spartans ने 217/9 का स्कोर बनाया.
'महाभारत' की कहानी पर आधारित ये प्ले काफी खास होने वाला है क्योंकि इस प्ले को केवल दुर्योधन और करण को ध्यान में रख कर दिखाया जाएगा.
दीपिका की ये फेवरेट ड्रिंक साउथ इंडियन्स में काफी मशहूर है. या यूं कहिए कि हर साउथ इंडियन की पहली पसंद है ये.
फिल्म के प्रचार के लिए विनोद कापरी ने एक बच्ची से लोगों को फोन कॉल करवाए थे जिसमें बच्ची मदद मांग रही थी. इस तरह के प्रचार के लिए उन्हें खासा आलोचना का सामना करना पड़ा था. अब उनकी फिल्म देखने के बाद लगता है कि उन्हें इस फिल्म के लिए भी खासा आलोचना झेलनी पड़ेगी.
दीपिका इटली में शादी कर रही हैं. लेकिन मेहंदी आर्टिस्ट को मुंबई से बुलवाया था. दीप्ति बेन मारु नाम की मेहंदी आर्टिस्ट मुंबई के नालासोपारा में रहती हैं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की रस्में इटली में शुरू हो चुकी हैं.
रणवीर और दीपिका के परिवार वाले साथ ही दोस्त सभी लोग यहां लेक कोमो के नजदीक मौजूद CastaDiva Resort & SPA में ठहरे हुए हैं.
फिल्म 'रंगीला राजा' पर सेंसर बोर्ड ने 20 कट लगाए हैं इससे नाराज निहलानी ने प्रसून जोशी पर कई आरोप लगाए हैं. अब भले ही निहलानी को मिर्च लग रही हो. लेकिन पहले वह इसे स्वाद कई फिल्ममेक्स को चखा चुके हैं.
दिल्ली के पास नोएडा से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आदमी अपने पूरे परिवार को गोली चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है. ट्रेनिंग लेने वालों में केवल नाबालिग बच्चे ही नहीं, महिलाएं भी शामिल हैं. ट्रेनिंग देने वाले का नाम मनोज जैन है. वीडियो में मनोज घर की छत पर इत्मीनान से ट्रेनिंग दे रहा है. दोनों बेटों के बाद घर की महिलाओं ने भी गोलियां चलाई . रिकॉर्ड करने के बाद वीडियो फैलाया गया ताकि लोगों में डर पैदा किया जा सके. नोएडा पुलिस ने वीडियो में दिख रहे कारोबारी की पहचान की और मामले की जाँच शुरू कर दी है.
मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर एक शख्स चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में प्लैटफॉर्म पर गिर गया. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों हाथों में सामान लिए इस आदमी ने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की. ट्रेन की विपरीत दिशा में उतरते वक्त उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो कुछ दूरी तक प्लैटफॉर्म पर ट्रेन के साथ घिसटता हुआ चला गया. प्लैटफॉर्म पर जुटी भीड़ की मदद से उस शख़्स को सहारा देकर खड़ा किया गया.
यूपी के हापुड़ में एक 12 फीट का अजगर मिलने से इलाके में हड़कंप मंच गया. अजगर को देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने तीन घंटे की कड़ी मश्कत के बाद पकड़ लिया. मामला गढ कोतवाली क्षेत्र के अक्खापुर गांव है. यहां बीती रात गांव के नजदीक आम के बाग में आम के पेड़ से लटका था, जैसे ही ग्रामीणों ने अजगर को देखा तो भाग खड़े हुए. अजगर की सूचना मिलते ही रात में पहुंची वन विभाग की टीम ने रात के अंधेरे में टार्च जलाकर पेड़ की टहनी को काटकर अजगर को नीचे उतारा और अपने साथ ले गए.
