LoveSexAurDhokha : दिल्ली की एक लड़की को जब उत्तर प्रदेश के एक लड़के से प्यार हुआ तो वह यह समझ ही नहीं पाई कि उसके साथ फरेब किया जा रहा है. शारीरिक शोषण तो हुआ ही, प्यार के चक्कर में लड़के ने उससे लाखों रुपए ऐंठ लिये.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2pCSDSr











मध्य प्रदेश के कटनी ज़िले में एक आदमी द्वारा अपनी बहू का कत्ल किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले का खुलासा बड़े ही नाटकीय ढंग से हुआ और वारदात के कई मूवमेंट सीसीटीवी में कैद हुए. मामले के मुताबिक दो लोग एक पार्सल लेकर बस स्टैंड पहुंचते हैं और बस का इंतज़ार करते हैं लेकिन उस दिन बस आती ही नहीं है इसलिए भारी पार्सल को वहीं छोड़कर चले जाते हैं. फिर पूरे दिन के बाद उस पार्सल से बदबू आने पर पुलिस पहुंचती है और लाश बरामद करती है. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
बिहार के कटिहार में एक अजीब अपहरण का मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने अपने ही अपहरण की साज़िश रची और यही नहीं बल्कि उसने अपने ही परिजनों को फोन कर 8 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी. मामले के मुताबिक रहबर आलम की पत्नी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था कि अज्ञात लोगों ने रहबर का अपहरण कर लिया है और 8 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं. पुलिस ने तफ्तीश की तो मामले का खुलासा इस तरह हुआ कि पुलिस के साथ ही सभी हैरान रह गए. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
बिहार की मुंगेर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी उस वक्त लगी जब और 12 एके 47 की बरामदगी की गई. मिर्ज़ापुर के एक गांव में एके 47 होने की सूचना मिलने पर की गई छापेमारी के दौरान ये हथियार ज़ब्त किए गए. अब तक कुल 20 एके 47 बरामद की जा चुकी हैं. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के जबलपुर की सीओडी से 60 से 70 एके 47 गायब होने के मामले से पिछले कुछ समय से हलचल मची हुई है. इसी सिलसिले में बिहार में लगातार छापेमारी जारी है और अब तक 12 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. देखें तफ्तीश.
बिहार के सुपौल में प्यार का झांसा देकर एक युवक ने नाबालिग प्रेमिका की हत्या कर दी. मामले के मुताबिक लड़की की हत्या के लिए पूरी साज़िश रची गई. बताया जा रहा है कि ज़िले के एक गांव की 15 वर्षीय लड़की को रणजीत नाम के लड़के से प्यार हो गया था. लेकिन उसे नहीं पता था कि रणजीत शादीशुदा है. जब उसे प्रेमी के शादीशुदा होने के बारे में पता चला तो उसने उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाया लेकिन प्रेमी ने छुटकारा पाने के लिए उसे मौत के घाट ही उतार दिया. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
बिहार के भोजपुर में एक हाई प्रोफाइल हत्याकांड केस के प्रमुख गवाह को मौत के घाट उतारे जाने का मामला सामने आया है. इस वारदात के बाद इलाके में तनाव के हालात बन गए हैं. भाजपा नेता रहे विश्वेश्वर ओझा हत्याकांड में मुख्य गवाह रहे कमल किशोर जब घर से मवेशियों के लिए चारा खरीदने निकले थे. इसी बीच, सरेआम बीच सड़क पर कमल किशोर पर हमले की घात लगाए चार अपराधी बैठे थे जिन्होंने दिनदहाड़े गोलियां चलाकर कमल किशोर को मौत के घाट उतार दिया. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर ज़िले में कथित रूप से एक करोड़ रुपये की दिनदहाड़े लूट किए जाने का मामला सामने आया है. इस लूट का एक सीसीटीवी फुटेज भी उजागर हुआ है जिसमें पूरी वारदात साफ दिखाई दे रही है. इस कांड के बाद पुलिस और प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया है क्योंकि लॉ एंड आॅर्डर की धज्जियां उड़ गई हैं. मामले के मुताबिक शहर के बड़े व्यापारी अजय गुप्ता के आॅफिस में चार बदमाश हथियारों के साथ आ धमके और गुप्ता को तमंचे से गोली मारकर लूट को अंजाम दिया. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
बिहार के दरभंगा ज़िले में एक ऐसे अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है जो चाय पत्ती से नकली शराब बना कर उसका अवैध कारोबार कर रहा था. बताया जा रहा है कि इस गिरोह का नेटवर्क 12 ज़िलों में फैला हुआ था और पिछले 6 महीनों से इस गिरोह को पकड़ने की मुहिम में मुब्तला थी. इस गिरोह का सरगना माना जा रहा बंगाल का मदनमोहन गिरफ्त में आया है और इसके बाद इस गिरोह के चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. कैसे बनती थी चाय पत्ती से शराब और कहां बेची जाती थी? कहानी देखें तफ्तीश में.
बिहार के सुपौल में 10 साल के एक मासूम को मौत के घाट उतार दिए जाने का मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में हाहाकार मच गया. मामले के मुताबिक ज़िले में एक मेला लगा हुआ था और 10 साल का राजा मेला देखने के लिए गया हुआ था. वहीं उसे अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी. राजा की लाश को देखकर साफ अंदाज़ा लग रहा है कि बच्चे को गला घोंटकर मार डालने से पहले या उसके बाद उसके चेहरे पर तेज़ाब फेंका गया है ताकि लाश की पहचान न हो सके. क्या है पूरी कहानी? देखें तफ्तीश.
बिहार के सिवान ज़िले में वाहन चोरों के एक शातिर गैंग को पकड़ने का मामला सामने आया है. यह एक बड़ा नेटवर्क बताया जा रहा है. पकड़े गए गिरोह के पास से कई गाड़ियां, एक पिस्तौल व अन्य चीज़ें बरामद की गई हैं. मामले के मुताबिक कुल 12 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. ये गिरोह उन गाड़ियों की चुराया करता था जिनकी सेल के लिए खुले में कैंप लगाया जाता था. बताया जा रहा है कि गिरोह के लोग चोरी की बाइक से जाते थे और चार पहिया गाड़ियों को टेस्ट ड्राइव के बहाने चुरा लेते थे. देखें तफ्तीश.
बिहार के भोजपुर और नवादा ज़िलों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि दो विवाहिताएं दहेज की बलि चढ़ गई हैं. एक घटना में विवाहिता को जलाया गया तो दूसरी घटना में फांसी दे दी गई. भोजपुर ज़िले के मामले के मुताबिक माला देवी की शादी 10 साल पहले हीरालाल से हुई थी लेकिन माला के परिवार का आरोप है कि माला को दहेज की मांग को लेकर ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था. माला के परिजनों का आरोप है कि दहेज का विरोध करने पर ससुराल वालों ने उसे जलाकर मार डाला. दोनों कहानियां देखें तफ्तीश में.
वाराणसी में कुछ दबंगों ने एक युवक को सरेआम दिनदहाड़े लाठी डंडों से पीटा. बेरहमी से युवक की पिटाई होती रही और जनता दर्शक बनी रही. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. युवक रोहनिया थानाक्षेत्र के भीष्मपुर निवासी ऑटो चालक सुनील है. सुनील अपनी बहन को दवा दिलाने के लिए ले जा रहा था. तभी कुछ युवक ऑटो में बैठने लगे. जिस पर सुनील ने मना किया. इसी बात से नाराज होकर दबंग युवको ने सुनील की पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई की बात कह रही है.
बरेली के बिथरी चैनपुर इलाके में प्रेमी जोड़े से बदसलूकी का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रेमी जोड़े के अलग अलग समुदाय के होने के कारण गांववालों ने प्रेमी को प्रेमिका से चप्पलों से पिटवाया, राखी बंधवाई, और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इतना ही नही प्रेमी जोड़े की जमकर पिटाई भी की गई. प्रेमी जोड़ा बाइक से घूमने जा रहा था. गांववालों ने जैसे ही ये देखा तो उन्हें रोक लिया. उसके बाद प्रेमी जोड़े से जमकर बदसलूकी की गई. बिथरी चैनपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि प्रेमी जोड़े को प्रताड़ित करने वालो की पहचान की जाएगी.
मुंबई में ठाणे ग्रामीण पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले एक ग्रुप के पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया है . ये ग्रुप लोगों के गले की चेन खींचकर फरार हो जाता था. इनके पास से करीब 21 लाख रुपयों के जेवर और चार मोटर साइकल भी पुलिस ने बरामद किया है . ये लोग मीरा भाईंदर, शहापूर, मुरबाड, गणेश पुरी और अन्य परिसरों में चेन स्नेचिंग कर फरार हो जाते थे. इनकी यह हरकते सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसके आधार पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है .
पुणे के पिम्परी चिंचवड़ शहर में मार-पिटाई, गुंडागर्दी, रेप के केस की घटनाएं हर अगले दिन सामने आ रही है. मामूली विवादों को लेकर मारपीट जैसी कई घटनाएं हो रही है. गुरूवार रात रास्ते पर हॉर्न बजाने के कारण दो बदमाशों ने एक युवक की जमकर पिटाई की. मारपीट की घटना सीसीटावी में कैद हो गई है. शहर में बड़ी घटनाएं होने के कारण यहां कमिश्नर ऑफिस की मांग हो रही थी. 15 अगस्त को कमिश्नर ऑफिस शुरू किया गया लेकिन ऑफिस शुरू होने के बाद भी बदमाशों की दहशत बनी हुई दिखाई दे रही है.
भारत ने वेस्टइंडीज पर पहली पारी के आधार पर 468 रनों की बढ़त हासिल की है.
Live Cricket Score, India vs West Indies, 1st Test, 3rd Day लाइव क्रिकेट स्कोर - भारत बनाम वेस्टइंडीज, भारत वस वेस्टइंडीज, India vs West Indies, 1st Test, 3rd Day Live Score | Live Cricket Scorecard, Updates and Commentary
इस फिल्म को लेकर दर्शकों के मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म कई जगह बोर करती है
'कॉफी विद करण' के जरिए अर्जुन कपूर और जान्हवी एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को लेकर कुछ बातें शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं
जडेजा ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि अगर वह थ्रो न लगता तो जो होता उसके बारे में वह सोचना भी नहीं चाहते.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 7 अक्टूबर से शुरू हो रही है.
कप्तान कोहली के नेतृत्व में भारत ने 8वीं बार पारी में 600 प्लस का स्कोर बनाया है, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन, मैथ्यू हेडेन और मोहम्मद अजहरुद्दीन की फेहरिस्त में शामिल हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में अर्धशतक की बजाए अधिक शतक लगाए हैं.
देश के पहले दिव्यांग आयरन मैन भी हैं प्रवीण तेवतिया. उन्हें शौर्य चक्र से भी सम्मानित किया जा चुका है.
सभी घरवाले उन्हें पूरे सम्मान से एक्टिविटी एरिया तक लेकर गए. वहां अंदर जाते ही अनूप जी ने कहा कि लग रहा है मानो हम स्वर्ग में हैं.
बिग बॉस के आज के दिन की शुरुआत रिंग वाले टास्क से हुई. जहां शिवाषीश, सोमी और सुरभि एक रिंग पकड़े नजर आ रहे थे. ये कैप्टन्सी का टास्क था जिसमें टक्कर काफी कड़ी थी.
50 लाख के सवाल का सही जवाब जानकर भी वो इतना कन्फ्यूज हुए कि सही जवाब नहीं दे पाए और सही जवाब लॉक करवाकर भी उन्होंने बीच में ही बिग बी को रोक दिया
अनूप जलोटा बिग बॉस में अपनी 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड के साथ आए. उनके इस रिश्ते ने सभी को हैरान कर दिया. अब इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात है वो झूठ जो बिग बॉस में आने के लिए अनूप जी ने अपने घरवालों से कहे थे.
AIB ने तो इस मामले पर माफी मांग ली है, लेकिन ट्विटर यूजर्स को ये महज खानापूर्ति लग रही है. इसे ज्यादातर लोग 'लेट माफी' और 'चलता है ब्रो' एटिट्यूड बता रहे हैं.
बिग बॉस के घर में जैसे ही सवेरा होता है शुरुआत होती है एक तड़ते भड़कते गाने के साथ. गाना बजते ही मजे की नींद ले रहे लोग उठकर नाचने लगते हैं. इस सीजन में तो कोई इतना जबर्दस्त डांसर नहीं है लेकिन पिछले सीजन यानी की सीजन 11 में सपना चौधरी गजब का डांस करती थीं. इसी शो के जरिए उनके अलग-अलग टैलेंट और आदतें लोगों के सामने आईं. इनमें से एक जो बेहद हैरान करने वाली बात है वो ये कि सपना बैले डांस भी बखूबी कर लेती हैं. अब अगर ये सुनकर आपको हमारी बात पर यकीन नहीं आ रहा है तो ये वीडियो देख लें.
अनूप जलोटा और जसलीन का रिश्ता बिग बॉस के इस सीजन का सबसे बड़ा खुलासा था. अभी दर्शकों ने इस रिश्ते को 'हजम' ही किया था कि बीच में ब्रेकअप हो गया. अब टीवी पर देखी बातचीत से तो यही निकला था कि अनूप और जसलीन अलग हो गए. लेकिन आगे कुछ और ही नजर आ रहा है. नई अपडेट ये है कि बिग बॉस कड़वाहट को दूर करने के लिए अनूप और जसलीन को रोमांटिक डेट पर भेजने वाले हैं. अब यकीन नहीं होता तो खुद ही देख लीजिए.
प्रभु की पूजा के वक्त जब श्रीधामा देखता है कि राधा अपना झूठा माखन श्रीकृष्ण को खिला रही हैं तो वह तुरंत रोक देते हैं और इसे भक्ति का अपमान कहता है.
India's Most Wanted टीवी शो से सुर्खियों में आए सुहैब इलियासी की पत्नी की संदिग्ध मौत को पहले खुदकुशी माना गया, फिर दहेज हत्या और फिर हत्या. कत्ल के इल्ज़ाम से बरी हुए सुहैब और अंजू की लव स्टोरी जिसमें नफरत, डार्क सीक्रेट्स और फरेब के मोड़ हैं.
