Hello everyone. This is a Hindi blog. All posts here are in Hindi language. Those who are looking for a Hindi blog, this is the right place for you. यह एक हिंदी ब्लॉग है सभी पोस्ट इस ब्लॉग पर हिंदी में होंगे। जो लोग एक हिंदी ब्लॉग की तलाश में हैं, यह आपके लिए सही जगह है।

Breaking News

Tuesday, 13 March 2018

इसे कहते हैं जापानियों का दिमाग, सुनामी रोकने के लिए समुद्र को ही कर दिया कैद | To prevent tsunami, Japanese seized the sea

साल 2011 में जापान में आई सुनामी याद है आपको, वही जापान का काफी हिस्सा तबाह हो गया था। उस दौरान सुनामी की ऐसी ऐसी भयावह तस्वीरें मीडिया में आई थीं कि देखने वालों के होश उड़ गए थे। समुद्र की विशालकाय लहरों ने किनारे पर बनी इंसानी बस्तियों को तिनके की तरह बहा दिया था।

समुद्र से उठी लहरों का जोर ऐसा था कि कारें पत्तों की तरह उड़कर घरों की छत पर पहुंच गईं तो घर बहकर काफी दूर चले गए। सुनामी के कारण ही जापान के कई बड़े परमाणु रिएक्टरों को भी भारी नुकसान पहुंचा था, जिन्हें खतरे को भांपते हुए बंद करना पड़ गया था।
लेकिन कहा जाता है कि हर त्रासदी के बाद जपान और मजबूती के साथ खड़ा हो उठता है। पिछली सुनामी के कारण जब जापान काफी हद तक तबाह हो गया था तब उसने और मजबूती के साथ न केवल विकास की ओर अपने कदम बढ़ाए बल्कि दोबारा सुनामी के खतरे को टालने के लिए भी तैयारी कर ली।
जापान ने समु्द्र से उठती विशाल लहरों को थामने के लिए अब समुद्री किनारों पर ऊंची ऊंची दीवारें खड़ी कर दी हैं। 40 फुट से ऊंची इन दीवारों को लांघना समुद्री लहरों के लिए थोड़ा कठिन होगा। आइए आपको दिखाते हैं इन्हीं दीवारों की कुछ तस्वीरें।

जापान ने अब समुद्र तटों पर काफी ऊंची ऊंची दीवारें खड़ी कर दी हैं....
जापान सरकार ने इंसानी बस्तियों को बचाने के लिए ये दीवारें खड़ी की हैं जिससे समुद्र की ऊंची ऊंची लहरें इनसे टकराकर वापस लौट जाएं और यहां रहने वाले लोगों को कोई नुकसान न हो।
इन दीवारों का निर्माण सीमेंट और सरिए के ठोस पिलरों से किया गया है। जिनकी मोटाई तीन से चार फुट के करीब है।
बता दें कि साल 2011 में आई सुनामी के कारण जापान को काफी नुकसान उठाना पड़ा था, उसके बाद से ही इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई थीं।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive