कुवैत देश विश्व में कच्चे तेल के अपार भंडार व् अरबी संस्कृति के लिए जाना जाता है. साथ ही कुवैत ने मात्र कुछ सालो में हुए चहुमुखी विकास के कारण भी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
जी हां दोस्तों आज हम आपको विश्व के शानदार अरबी संस्कृति के भंडार रहे कुवैत देश से जुडी रोचक व दिलचस्प जानकारी देने जा रहे हैं.
आज हम आपको कुवैत से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है आपको यह जानकारी बेहद पसंद आएगी. तो देर ना करते हुए चलिए जानते हैं
कुवैत से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक व् दिलचस्प तथ्य|
1. क्या आप जानते है कुवैत का पूरा नाम दवालात अल कुवैत है तथा इस देश की स्थापना सन 1613 में हुई थी.
2. कुवैत की कुल जनसंख्या लगभग 45 लाख और इस देश का क्षेत्रफल 17,820 स्क्वायर किलोमीटर है.
3. आप कुवैत की प्रतिव्यक्ति आय जानकर दांतो तले ऊँगली दबा लगे, जी हां दोस्तों कुवैत की प्रतिव्यक्ति आय 71 हजार डॉलर है. प्रतिव्यक्ति आय के मामले में कुवैत दुनिया के शीर्ष पांच देशों की श्रेणी में आता है.
4. आपको जानकर आश्चर्य होगा कुवैत विश्व के अधिकतम तापमान वाले देशों की श्रेणी में आता है. कुवैत में गर्मी के दिनों में तापमान लगभग 55 % डिग्री तक रहता है.
5. कुवैत की अपनी करेंसी है जिसका नाम कुवैती दीनार है और आपको जानकर हैरानी होगी साल 2013 में कुवैती दीनार की वैल्यू विश्व में सबसे अधिकतम थी.
6. कुवैत की सरकार में कुवैत में शराब बेचने और खरीदने पर पूर्ण प्रतिबंद लगा रखा है.
7. क्या आप जानते है कुवैत की कुल सरकारी आय का 60 % उद्योगों से प्राप्त होता है.
Nice
ReplyDelete