ओडिशा के भद्रक शहर के बाहरी इलाके के सतभाउनी बाजार के लोगों ने कुत्ते और एक जहरीले सांप के बीच एक भयंकर लड़ाई देखी. कुत्ते और उसके सात पिल्ले बीजय परिदा के घर की सीढ़ियों के नीचे रह रहे थे. वहां एक सांप आ गया और उसने दो पिल्लों को काट लिए जिससे दोनों पिल्लों की तुरंत मौत हो गई. यह देखते ही पिल्लों की मां सांप पर बिफर पडी और उसी भागने की कोशिश करने लगी. यह देखते हुए आस पास लोगों की भीड़ लग गई और लोग सांप और कुत्ते की यह लड़ाई देखने लगे. यह पूरी लड़ाई दस मिनट तक चली. हालांकि सांप ने दो पिल्लों को काट लिया लेकिन कुत्ता अपने पांच पिल्लों को बचाने में कामयाब रहा. लोकल लोगों ने सांप रेस्क़ुए करने वाले मिर्ज़ा आरिफ को बुलाया जो सांप को पकड़ कर ले गया.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2QIqTrS











यूपी के देवरिया जिले में इन दिनों एक प्रधान की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं ग्राम प्रधान की चप्पलों से जमकर धुनाई कर रहती हुई दिखाई दे रही हैं. पिटाई के वक्त मौके पर मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी हुई है और पिटाई का वीडियो बना रही है. यह वीडियो सलमेपुर कोतवाली के टैक्सी स्टैण्ड का है, जहां पर सरेआम एक प्रधान की चप्पलों से पिटाई हो रही है. वीडियो में पिट रहा व्यक्ति लार ब्लाक के बभनौली गांव का ग्राम प्रधान है और कुछ दिन पूर्व घरेलू विवाद को लेकर पीड़ित ग्राम प्रधान ने पति-पत्नी के बीच समझौता करवाया था और इस बात से नाराज महिला ने अपनी सास के साथ मिलकर ग्राम प्रधान की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी. पिट रहा प्रधान कई घंटों तक महिलाओं से रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन दोनों महिलाएं ग्राम प्रधान की लगातार धुनाई करती रहीं.
मुम्बई कांग्रेस के नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री पर गणपति पंडाल में नोटों की बारिश हुई. ये वीडियो कांग्रेस के नेता आरिफ नसीम खान की है. गणपति पंडाल में गए नेता जी पर पैसों की बारिश की जा रही है और नेता जी खूब हंस रहे हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नेता जी पर 500 सौ के नोट उड़ाए जा रहे है. महंगाई और डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधने वाले नेता जी अब खुद मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे है. अब कांग्रेस के ही कुछ लोग इस वीडियो को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका आरोप है कि कांग्रेस में इस वक़्त काम करने वाले लोगों की दरकार है, मगर नसीम खान जैसे नेता ज़मीन पर काम करने के बजाय नोटों से खेल रहे हैं.
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में सोमवार रात एक लड़की ने अपने ही बॉयफ्रेंड को बीच सड़क पर चाक़ू से मारकर ज़ख़्मी कर दिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से ज़िन्दगी की भीख मांग रहा है और लड़की चाक़ू से उस पर लगातार हमला कर रही है. वहां खड़े लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया लेकिन किसी ने भी लड़की को रोकने की कोशिश नहीं की. जब लड़का वहां गिर गया तब पुलिस मौके पर पहुंची उसे अस्पताल पहुँचाया गया. पुलिस ने आरोपी लड़की को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, लड़की का नाम ममता बनकर है जबकि घायल लड़कs की पहचान किशोर पथोड़े के रूप में हुई है. ममता इस बात से नाराज़ थी की किशोर उसे वक़्त नहीं दे रहा है.
तेलंगाना के हैदराबाद में पालतू कुत्तों के लिए देश के पहले डॉग पार्क का निर्माण कराया गया है. इस डॉग पार्क में सभी तरह की मॉर्डन सुविधाएं मौजूद हैं. कोंडापुर इलाके में 1.3 एकड़ में फैले इस पार्क को बनाने में करीब सवा करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इस पार्क में पैट डॉग के लिए वॉकिंग ट्रैक और क्लिनिक जैसी सुविधाएं भी मौजूद है. आपको बता दें कि जीएचएमसी द्वारा बनवाया गया ये पार्क पहले कूड़े का डंपिंग यार्ड था जो अब एक शानदार डॉग पार्क बन गया है.
मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथियों को 1 हफ्ते के लिए रिजुवेनेशन के लिए रखा गया है. पन्ना टाइगर रिजर्व में टाइगरों की निगरानी के लिए यहां के हाथियों की विशेष भूमिका रहती है और टाइगर की निगरानी के लिए यहां के हाथी हमेशा ही टाइगरों की लोकेशन और टाइगर पर नजर रखते हैं लेकिन आज पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने हाथियों को 1 हफ्ते के लिए आराम और पिकनिक बनाने के लिए छुट्टी दे दी. सभी छोटे बड़े 18 हाथियों को सजाया गया और पिकनिक मनाने के लिए तैयार किया गया. हाथियों के लिए विशेष दावत का भी इंतजाम किया गया है.
यूपी के हरदोई जिले में मिश्रिख की बीजेपी की महिला सांसद अंजुबाला की दरियादिली का मामला सामने आया है. सोमवार रात गणेश पूजा के कार्यक्रम से लौट रही महिला सांसद को सड़क पर एक हादसे में घायल पड़े तीन युवक नजर आए. जिसके बाद महिला सांसद ने युवकों की सहायता के लिए पुलिस और एम्बुलेंस बुलाई. एम्बुलेंस आने में देर होती देखकरअंजुबाला ने तीनों को खुद अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया. महिला सांसद की मानवता की ये तस्वीरें लोगो ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद की.
