Hello everyone. This is a Hindi blog. All posts here are in Hindi language. Those who are looking for a Hindi blog, this is the right place for you. यह एक हिंदी ब्लॉग है सभी पोस्ट इस ब्लॉग पर हिंदी में होंगे। जो लोग एक हिंदी ब्लॉग की तलाश में हैं, यह आपके लिए सही जगह है।

Breaking News

Monday, 12 March 2018

ये हैं दुनिया के सबसे महंगी पानी की बोतलें, कीमत सुनकर ही बुझ जाएगी प्यास! | World's most expensive water brands

विराट कोहली 600 रुपए लीटर का पानी पीते हैं ये बात सुनकर लोगों को हैरानी होती है। इंडिया में आधे से ज्यादा लोग एक दिन में 600 रुपए कमा नहीं पाते।


लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये पानी ही दुनिया का सबसे महंगा पानी है ये आपकी गलतफहमी है।
दुनिया भर में ऐसी कई बड़ी कंपनियां हैं जो हजारों नहीं लाखों रुपए का पानी बेचती हैं और लोग उसे खरीदते भी हैं, लेकिन ये आम आदमी की पहुंच से बाहर है। आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगी पानी की बोतलों से रूबरू करवाने वाले हैं। जिनकी कीमत सुनकर आपकी प्यास बुझ जाएगी।

एवियन नैचुरल मिनरल वाटर EVIAN


इस पानी को बनाने वाली कंपनी स्‍विटजरलैंड की है।
इसकी एक बोतल की कीमत 500 रुपये से शुरू होती है। क्रिकेटर विराट कोहली का ये पसंदीदा मिनरल वॉटर ब्रांड बताया जाता है। वो इसी ब्रांड का पानी इस्तेमाल करते हैं। वो जहां जाते हैं केवल यही पानी पीते हैं। जहां इसके मिलने की गुंजाइश नहीं होती वहां वो इसे अपने साथ ले जाते हैं। ये पानी खासतौर पर फ्रांस के प्राकृतिक स्रोतों से आता है जो मिनरल से भरपूर होता है।

वीन VEEN


इसका पानी फिनलैंड से आता है और ऐसा कहा जाता है कि ये धरती का सबसे शुद्ध पानी है। इस पानी के लिए ऐसा दावा किया जाता है कि दूसरे पानी के मुकाबले ये आपकी प्यास सबसे तेज बुझाता है। इसकी कीमत है लगभग 1500 रुपए। ये ऐसा प्रीमियम वॉटर ब्रांड है जो भारत में काफी पसंद किया जाता है। इसके दो ब्रांड हैं वीन क्लासिक और वीन स्टिल।

एक्वाडेको AQUADECO


इस पानी को बनाने वाली कंपनी के निर्माताओं का दावा हैं कि एक्वाडेको का पानी 18,000 साल पहले के कनाडा के खराब ग्लेशियरों को काटकर तैयार किया जाता है। कंपनी ने इसकी कीमत 12 डॉलर रखी गई। एक्वाडेको को 2007 में सर्वश्रेष्ठ नॉन कार्बोनेटेड स्प्रिंग पानी की वजह से गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इसकी शानदार बोतल के लिए एक दूसरा गोल्ड मेडल दिया गया।

फिलिको FILLICO


इसकी बोतल शतरंज के राजा-रानी की तरह होती हैं। इसीलिए इसको राजा-रानी ही पी सकते हैं क्योंकि ये आम लोगों की पहुंच से तो बिल्कुल बाहर है। इसका ढक्कन कोई आम ढक्कन नहीं होता बल्कि राजा के सोने के मुकुट की तरह होता है। यह पानी जापान के ओसाका में बनाया गया है और फिलिको की बोतलों को रॉयल्स से जुड़े सोने के मुकुट के साथ सजाया जाता है। इसकी कीमत है सिर्फ डॉलर 219 यानी 14,128 रुपए। आम लोगों के लिए तो ये किसी मजाक से कम नहीं है।

एक्वा अमोरे AQUA AMORE


कंपनी का दावा की इस पानी को न्यूफाउंडलैंड और लैब्राडोर के तट से बर्फबारी से काट कर तैयार किया जाता है। यानी कंपनी का मानना है कि इस पानी को पीने से आपको पहाड़ों से निकलने वाले ताजे पानी का अहसास होगा। साथ ही एक्वा अमोरे के पानी में किसी भी मानव प्रदूषण से मुक्त है। इसकी कीमत 37 डॉलर रखी गई है।

कोना निगारी वॉटर KONA NIGARI


इसका नाम ही खतरनाक है। ये भी जापान का ही ब्रांड है। कंपनी की मानें तो इसे पीने से वजन कम हो सकता है। ये पानी हवाई के समुद्र के कई फीट नीचे से इकठ्ठा किया जाता है। इसके बाद इसमें से नमक को निकाल दिया जाता है। अब इसमें तो मेहनत लगती ही होगी लेकिन इसका स्वाद बिल्कुल अच्छा नहीं होगा। इसकी कीमत है डॉलर 402/ 750 एमएल यानी 26,000 रुपए। इतनी तो किसी की सैलरी होती है। '
Share:

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive