भारतीय टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में तीन टी20 मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में मैच की आखिरी गेंद पर वेस्टइंडीज के जबड़े से जीत छीन ली. यकीनन यह भारत की क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में जबर्दस्त जीत है. जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 के क्लीन स्वीप के लिए कप्तान रोहित शर्मा की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. वहीं इस मैच के दौरान रोहित के नाम कई रिकॉर्ड बने. रोहित की कप्तानी में भारत ने 12 में से 11 मैचों में जीत हासिल की है. वह धोनी के बाद टी20 क्रिकेट के सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं. धोनी ने बतौर कप्तान 72 में से 41 मैच जीते हैं. जबकि विराट ने 17 में से 11 बार टीम को जीत दिलाई है. भारत ने वेस्टइंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप किया. रोहित टी20 क्रिकेट में विरोधी टीम का तीन मैचों की सीरीज में दो बार सफाया करने वाले इकलौते भारतीय कप्तान हैं. इससे पहले उन्होंने पिछले साल श्रीलंका का 3-0 से सफाया किया था. जबकि धोनी ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से धूल चटाई थी.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2z5aBlO
0 comments:
Post a Comment