असम के लखीमपुर में दो गैंडों के उत्पात से लोगों की जान पर बन आई है. गैंडों को खदेड़ने आए वन विभाग के रैंजर्स भी पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाने लगे. गैंडों की मौजूदगी से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. गैंडो ने दो भैंसों पर हमला कर मार गिराया साथ ही दो लोग भी घायल हुए हैं. वन विभाग की टीम इन दोनों गैंडों के मूवमेंट पर नजर रख रही है. कोशिश है कि ये दोनों वापस जंगल में सुरक्षित लौट जाए.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Jy2P7R







0 comments:
Post a Comment