इस वीडियो में IPL की तर्ज पर चीयर लीडर्स नाच रही हैं और लगान फिल्म की तर्ज पर गांव के लोग क्रिकेट का मजा ले रहे हैं. एक ओर जहां मध्यप्रदेश में चुनावी जंग और बुंदेलखंड में सूखे की मार है वहीं दूसरी ओर इन किसानों ने अपने मनोरंजन का साधन ढूंढ लिया है. बुंदेलखंड के छतरपुर जिले में सराई गांव के किसान अपनी परेशानियों भुलाने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं. इस आयोजन में आसपास के गांवों और छोटे कस्बों की टीमों को बुलाया जाता है. इस बुंदेली क्रिकेट में चियर लीडर्स के डांस का भी इंतजाम किया जाता है. सभी किसान थोड़ा थोड़ा चंदा इकट्ठा कर विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कृत भी करते हैं.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2qY9IXN







0 comments:
Post a Comment