गुजरात में गिर के जंगल में एक शेरनी को परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक आदमी शेरनी को शिकार का लालच देता नज़र आ रहा है. आदमी ने हाथ में एक मुर्गा पकड़ा और बार-बार शेरनी को शिकार का लालच देता रहा . कुछ देर बाद उसने मुर्गे को शेरनी की तरफ़ उछाला जिसे शेरनी ने झपट लिया और वहाँ से भाग गई. इसपर वो आदमी मज़े लेते हुए ज़ोर से हँसने लगा. शेरनी को उसके खाने के लिए परेशान करने वाली ये हरकत शर्मनाक है.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2CGxE8Y







0 comments:
Post a Comment