बिहार के कटिहार ज़िले में सेंट्रल बैंक के एक खाताधारी के खाते से सवा लाख रुपये से ज़्यादा की रकम चोरी होने का मामला सामने आया है. इस मामले में बैंक की लापरवाही और अपराध का पेंच यह है कि बैंक का कहना था कि खाताधारी ने अपने एटीएम कार्ड से रकम निकाली जबकि खाताधारी का कहना है कि बैंक ने उसके नाम एटीएम कार्ड जारी ही नहीं किया था. इस बारे में जब पड़ताल की गई तो बैंक के पास भी पीड़ित खाताधारी के नाम एटीएम कार्ड जारी करने का प्रमाण नहीं मिला. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2IO8Dtq







0 comments:
Post a Comment