नागदा रेलवे स्टेशन पर महिला ने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की और ट्रेन की पायदान और प्लेटफार्म के बीच फस गई. लाख कोशिश और प्लेटफार्म काटने के बाद महिला को निकाला गया लेकिन जान नहीं बच सकी. रेलवे स्टेशन पर ही सफाई कर्मी राजू बायीं अपने रिश्तेदार को छोड़ने नागदा रेलवे स्टेशन पर आई थी. इस बीच रिश्तेदारों के साथ राजू बायीं भी कोच के अंदर बैठ गई लेकिन कुछ ही देर में ट्रेन चलने लगी और इस दौरान जब राजू भाई ने चलती ट्रेन में उतरने की कोशिश की तो उसका पांव पायदान से फिसल गया और प्लेटफार्म के बीच में जाकर फस गया.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2E5MBUA







0 comments:
Post a Comment