अलवर शहर में रविवार रात शादी समारोह के दौरान एक चोरी की घटना सामने आई है. एक नाबालिक बच्चा दुल्हन के पास रखे एक लाख रुपए के गहने और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया. जिस दौरान बच्चे ने बैग उठाया उस वक्त वहाँ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे लेकिन किसी को चोरी की भनक तक नहीं लगी. ये पूरी वारदात मैरिज होम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. घटना की सूचना के बाद अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज में एक 12 -13 साल का बच्चा पर्स उठाते हुए और पर्स लेकर जाते हुए नजर आ गया. पुलिस फिलहाल बच्चे की तलाश में जुटी हुई है. दरअसल सनराइज रिसोर्ट में जगदीश मिनोचा के बेटे गौरव मिनोचा की सेहराबंदी का कार्यक्रम चल रहा था. मिनोचा के पुत्र चंदन ने बताया कि बैग में दुल्हन का मंगलसूत्र, कानों के कुंडल का जोड़ा, 10-12 हजार रुपए नकद , मोबाइल और कुछ सामान था. पुलिस आरोपी की पहचान का प्रयास कर रही है.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2MEKnui







0 comments:
Post a Comment