तमिलनाडु के सलेम जिले में पॉलीटेक्निक के दो स्टूडेंट्स ने एक अनोखी खोज की है. तमीजकुमारन और गुना नाम के स्टूडेंट्स ने एक ऐसी नाव की खोज की है जो एक साइकिल के मेकेनिज्म पर चलती है. इस खोज का नाम ‘साइकिल बोट’ है. साइकिल बोट को कुछ पीवीसी पाइप्स, एसरट्यूब्स, हैंडलबार और साइकिल के पैडल जैसी आम चीजों से बनाया गया है. इसके प्रोडक्शन का खर्चा केवल 3000 रूपये है. तमीजकुमारन ने बताया, ‘ये नाव पैडल करने पर पंखे के घूमने से चलती है’. इस नाव का इस्तेमाल बारिश के दिनों में नदी पार करने के लिए किया जा सकता है. अगर ऐसा होगा तो गांव के लोगों को इससे काफी मदद मिलेगी. साथ ही कावेरीपुरम के लोगों ने तमिलनाडू सरकार से ऐसे स्टूडेंट्स के लिए मदद और प्रोत्साहन की मांग की है.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2D3cZxz







0 comments:
Post a Comment