सोन चिरैया कभी मोर के साथ नेशनल बर्ड बनने की की होड़ में थी लेकिन अब खात्मे की कगार पर है और महज 150 की संख्या में बाकी रह गई है. भारतीय वन्यजीव संस्थान यानि डब्ल्यूआईआई के ताजा रीसर्च में जानकारी मिली है कि भारत में महज 150 सोन चिरैया बांकी रह गईं हैं. 150 में से 120 सोन चिरैया जोधपुर में ही मिली हैं. सोन चिरैया शुतुरमुर्ग जैसी बड़े आकार वाली पक्षी है. ये करीब एक मीटर लंबी और 10 से 15 किलो के वजन की होती है. कई लोग इसे सोहन चिड़िया, हुकना, गुरायिन भी कहते हैं. राजस्थान में इसे गोडावण और राज्य पक्षी भी कहते हैं.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2MLJIqN
Saturday, 22 September 2018
Home »
Ajab Gajab
» ग्रेट इंडियन बस्टर्ड यानी सोन चिरैया की संख्या हुई कम, केवल 150 बचीं
0 comments:
Post a Comment