बेगूसराय में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. हालांकि चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की शिनाख्त में जुट गई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के नाला रोड की है. जानकारी के मुताबिक किराना व्यवसायी विनोद कुमार अग्रवाल दुकान बंद कर रात घर गए और देर रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. सवेरे जब दूध की गाड़ी उक्त प्रतिष्ठान पर दूध पहुंचाने आई तो उसने दुकान का शटर को टूटा देखा. पीड़ित दुकानदार के अनुसार चार हजार नगद एवं 21 चांदी के सिक्के के साथ-साथ चोरों ने लाखों रुपए के फार्च्यून एवं अन्य सामान को गायब कर दिया.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2SKJQu4











गुजरात के भावनगर के महुवा में शेर के हमले से एक युवक की मौत होने के बाद इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि शेर के हमले की घटना रात के वक्त हुई और सुबह लोगों को खबर मिली तो प्रशासन को सूचना दी गई. इसके बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा. जानकारी के मुताबिक 37 साल के रामभाई चुडासमा नामक व्यक्ति शेर के हमले में मारा गया जिसकी लाश को लेकर तफ्तीश जारी है.
गोरखपुर में मामूली विवाद को लेकर शिवशान्ति चिल्ड्रेन एकेडमी और सेंसोरियम चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रबंधक के बीच मारपीट हुई. इस मारपीट का वीडियो वायरल हो गया. जानकारी के मुताबिक एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के प्रबंधक को जमकर पीटा. स्कूल यूनिफॉर्म में नज़र आ रहे हमलावरों ने प्रबंधक की पिटाई की. स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह हाथों में ईंट और पत्थर लेकर प्रबंधक की पिटाई की गई. प्रबंधक घायल हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामला चिलुआताल थाना के डोहरिया इलाके का है जहां नाली का पानी बहाने को लेकर मारपीट हुई.
सूरत में जन्म के दो घंटे के अंदर ही एक नवजात बच्ची को जन्म प्रमाण-पत्र मिल गया और मां-बाप ने उसके लिए पासपोर्ट का आवेदन कर दिया. यही नहीं नभ्या अंकित नकरानी नाम की इस बच्ची का नाम राशनकार्ड पर भी दर्ज करा दिया गया. नभ्या के पिता अंकित वकील हैं और टाइल्स कारोबारी हैं. नाम रख बर्थ सर्टिफिकेट ले पिता बच्ची को आधार केंद्र ले गए. हांलाकि वहां रेटिना स्कैन करने में दिक्कत हुई क्योंकि बच्ची सो रही थी. बच्चों का पुलिस वेरीफिकेशन नहीं होता लिहाजा आवेदन करने के बाद उसे ऑन लाइन पासपोर्ट जारी कर दिया गया. (कीर्तेश पटेल)
जिस वक्त एरन फिंच रिटायर्ड हर्ट हुए तब वह 25 रन बनाकर खेल रहे थे.
विराट कोहली ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए अब तक 53 टेस्ट मैचों की 86 पारियों में 61.87 के औसत से 5012 रन बनाए हैं, जो कि रिकॉर्ड है.
विराट कोहली 123 रन बनाकर आउट हुए.
