असम के लखीमपुर में दो गैंडों के उत्पात से लोगों की जान पर बन आई है. गैंडों को खदेड़ने आए वन विभाग के रैंजर्स भी पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाने लगे. गैंडों की मौजूदगी से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. गैंडो ने दो भैंसों पर हमला कर मार गिराया साथ ही दो लोग भी घायल हुए हैं. वन विभाग की टीम इन दोनों गैंडों के मूवमेंट पर नजर रख रही है. कोशिश है कि ये दोनों वापस जंगल में सुरक्षित लौट जाए.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2PBlGV1











बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अनोखी गौशाला है जहां गाय का हर बच्चा अपनी मां का नाम जानता है. इसके लिए गौशाला में नवजात बछड़े-बछड़ियों को ट्रेनिंग दी जाती है. जन्म के बाद से ही यहां बछड़े-बछड़ियों को दूध पिलाते समय गाय के नाम से पुकारा जाता है. अपनी मां का नाम पुकारे जाने पर ही बछड़े-बछड़ियां दूध पीने के लिए निकलते हैं. करीब 121 साल पहले मुजफ्फरपुर के गौशाला में ये परंपरा शुरू की गई थी. देवी-देवताओं के नाम के साथ ही इंसान के नाम पर भी गायों का नाम रखा जाता है. गौशाला में बिना बांधे बछड़ों को एक साथ बच्चा वार्ड में रखा जाता है. इन गायों की देखरेख करने वालों का भी मानना है कि कई मायनों में ये पशु आदमी से भी बढ़कर व्यवहार करते हैं.
अल्मोड़ा के मटेला गांव में गुलदारों के आतंक की घटना सामने आ रही है. जंगल में भोजन नहीं मिलने से अब गुलदार घरों तक पहुंच रहे हैं. मटेला गांव में गुलदार ने एक बैल को घर के पास मार दिया. गुलदार उसे खाने के लिए रोजाना घर के पास जाता रहा. ये घटना घर में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
सीतापुर के सदरपुर थाना इलाके के खाफा गांव में 25 घंटे बाद आपरेशन तेंदुआ सफल हुआ. लखनऊ चिड़िया घर की टीम ने करीब 8 घंटे की मशक्क्त के बाद तेंदुए को पिंजरे में कैद किया. मंगलवार शाम गांव में एक तेंदुआ कुएं में गिर गया था. जिसके बाद से वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पहले प्रयास में तेंदुए को पकड़ने में टीम नाकाम रही जिसके बाद इंजन लगाकर कुएं से पानी बाहर निकाला गया. तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल में मांस का टुकड़ा लगाया जिसको देख तेंदुआ जैसे ही जाल की तरफ लपका, उसमें फंस गया. तेंदुए को बेहोश कर बाहर निकाला गया.
मुंबई के मानखुर्द में सोमवार की शाम को एक शख्स ने अपनी प्रेमिका और उसके प्रेमी पर चाकू से जान लेवा हमला किया. दोनों को घायल करने के बाद शख्स ने खुद पर भी चाकू मार लिया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. तीनों लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.
बिहार में बगहा के बांसगांव इलाके से अजगर के आतंक की घटना सामने आ रही है. इस इलाके से दो विशाल अजगर रेस्क्यु कर सुरक्षित निकाले गए. अजगर को देख गांव के लोगों में अफरातफरी मच गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों अजगरों को सुरक्षित निकाल लिया. दोनों अजगरों को वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के जंगल में छोड़ दिया गया हैं.
राजधानी पटना के कंकंड़बाग में बीच सड़क पर कुछ छात्रों ने कोचिंग संचालक की लाठी डंडे से जमकर पिटाई की. ये छात्र भिखना पहाड़ी के पटेल छात्रवास के बताए जा रहे है. राज राजेश कोचिंग के संचालक संतोष कुंमार हमले में बुरी तरह घायल हुए. कोचिंग संचालक को ईलाज के लिए पहले राजेन्द्र नगर अस्पताल और बाद में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. कोचिंग संचालक का आरोप है कि मुफ्त में अडमिशन नहीं करने पर छात्रो ने उनकी पिटाई की. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
