तारा के इंस्टाग्राम फॉलोअरों की संख्या तीस लाख के पास पहुंच चुकी थी और वह इराक की सोशल मीडिया स्टार बन चुकी थी इसलिए वह उन लोगों की आंखों की किरकिरी बन चुकी थी जो इस तरह आज़ाद खयालों के साथ जीने वाली इराकी औरतों के खिलाफ थे.from Latest News हॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2P5zxzx











बिग बॉस में शुरू हो चुका है फुल ड्रामा. एक दूसरे को बचाने के लिए घरवालों को देनी पड़ेंगी कुर्बानियां. इन कुर्बानियों में घर वालों को किसी साथी को बचाने के लिए अपनी किसी फेवरेट चीज का नष्ट कर देना होता है. दीपिका कक्कड़ को जब किसी से कुर्बानी लेने का मौका आया तो उन्होंने जसलीन और अनूप जलोटा की जोड़ी को चुना. दीपिका ने जसलीन को चुनौती दी कि अनूप जी को बचाने के लिए जसलीन को अपने बाल काटने होंगे, मेकअप का सामना और कपड़े नष्ट करने होंगे. इस डिमांड पर कैसा था जसलीन का रिएक्शन खुलासा करेगी ये वीडियो.
बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता. कभी हो जाती है तकरार तो कभी दुश्मन भी बन जाते हैं दोस्त. अब इन्हें सीधे-सीधे दुश्मन कहना तो ज्यादा ठीक नहीं होगा. लेकिन कुछ खास दोस्ती भी नहीं थी. यहां हम रोमिल-निर्मल और दीपिका की बात कर रहे हैं. इन तीनों को साथ में काल कोठरी भेजा गया था. काल कोठरी में जाते वक्त तो बातचीत अच्छी नहीं थी लेकिन निकलते-निकलते दीपिका और रोमिल में दोस्ती हो गई. अब इसी दोस्ती को देखकर हैरान हो रही हैं नेहा और सृष्टि, देखें कैसे की दीपिका कक्कड़ की खिंचाई.
राजकोट में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच, पृथ्वी शॉ करेंगे डेब्यू
टीम इंडिया के स्विंग गेंदबाज प्रवीण कुमार 32 साल के हुए
