मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले के उमरी थाने में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों ने पुलिस थाने के अंदर ही दो पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया. मामले के मुताबिक विष्णु राजावत नाम के आरोपी ने कॉंस्टेबल और हेड कॉंस्टेबल पर धारदार कुदाली से पीछे से हमला कर दिया. एक पुलिसकर्मी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है और दूसरे को दिल्ली रैफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस थाने के अंदर हुई इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें हमले की वारदात साफ नज़र आ रही है. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2Qw5ulo











मध्य प्रदेश के उज्जैन ज़िले के एक बंद मकान में एक अधेड़ उम्र की महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया. मामले के मुताबिक रोज़ी जुनेजा नाम की एक महिला उज्जैन की एक पॉश कॉलोनी में बने बंगले में पूरी तैयारी के साथ पहुंची थी. बंगले के अंदर पहुंचने के बाद रोज़ी ने खुद पर पेट्रोल छिड़का और फिर खुद को आग के हवाले कर दिया. इस मामले में यह बात सामने आ रही है कि जिस बंगले में रोज़ी ने खुदकुशी की कोशिश की वहां के लोगों ने उसके बेटे के खिलाफ पहले एक केस किया था. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
बिहार की राजधानी पटना के रूपसपुर इलाके में पुलिस की नाक के नीचे चल रहे एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ तो खुलासा यह भी हुआ भी कि इस रैकेट का मास्टरमाइंड राहुल है जो इंटरनेट के ज़रिये आॅनलाइन रैकेट चला रहा था और बंगाल से लड़कियां सप्लाई की जा रही थीं. इस मामले में पुलिस से कई बार रूपसपुर के लोगों ने शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नहीं की थी. फिर स्थानीय लोगों ने आला अफसर से गुहार लगाई तब जाकर पुलिस हरकत में आई. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
बिहार के कटिहार ज़िले में एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने है जिसमें दबंगों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगा है. मामले के मुताबिक ज़िले के एक गांव के रहने वाला कराटे चैंपियन अमजद गरीब बच्चों को कराटे सिखाता था. इसी कारण गांव और आसपास अमजद का तेज़ी से नाम फैल रहा था जिससे उसके कुछ पड़ोसियों को अमजद से जलन होने लगी थी. इसी जलन के कारण एक मामूली विवाद को लेकर अमजद पर हमला किया गया और वह अब कोमा की हालत में है. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
तमिलनाडु के पेरम्बलुर जिले में डीएमके के पूर्व पार्षद सेलवा कुमार ने एक ब्यूटी सैलून के अंदर एक महिला के साथ मारपीट की. ये घटना 25 मई की बताई जा रही है हालांकि इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस मामले में सेलवा कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उन्हें पार्टी की सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गया है.
धोनी ने कहा है कि उन्होंने सही समय पर कप्तानी छोड़ी, ताकि विश्व कप के लिए उनके उत्तराधिकार को सही टीम बनाने का समय मिल सके.
Cricket News in Hindi - Live Cricket Score, एशिया कप 2018: कब और कहां देखें लाइव क्रिकेट मैच स्ट्रीमिंग ऑनलाइन. Sri Lanka vs Bangladesh Live Score, Updates and Streaming Online on Hotstar
