आगरा में नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दोनों तरफ से जमकर लात घूंसे और डंडे चले. ये पूरा मामला थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के टेड़ी बगिया का है. इलाके में नाली बंद होने की वजह से गली में पानी भर गया था. नाली साफ करने को लेकर पहले कहा सुनी हुई उसके बाद देखते ही देखते लात घूंसे और एक दूसरे पर डंडे भी चलाए गए. मारपीट की ये घटना गली में लगे एक सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों पक्ष आपस में जमकर मारपीट कर रहे हैं.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2BtogTS











सुर्खियों में रहे लखनऊ के आशियाना सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़िता की कहानी. यह कहानी दिल्ली के निर्भया कांड से पहले इंसाफ के इंतज़ार की कहानी है और उसके बाद फैसले तक पहुंचने की. इस कहानी में राजनीति, रसूख के कई पेंच है, पीड़ा तो है ही.
बिहार के नवादा जिला में सुरक्षाबलों ने अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया. इस दौरान सैकड़ों लीटर अर्ध निर्मित शराब बहा दी गई. शराब निर्माण में काम आनेवाले उपकरणों को भी नष्ट किया गया. साथ ही 25 लीटर निर्मित महुआ शराब को जब्त कर लिया गया. एएसपी अभियान कुमार आलोक के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की. हालांकि छापेमारी से पहले शराब माफिया भागने में सफल हो गए. गौरतलब है कि इस इलाके में कई बार शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की गई है. कई बार शराब भट्ठीयों को ध्वस्त किया गया है लेकिन पुलिस के वापस लौटते ही शराब माफिया सक्रिय हो जाते हैं.
शाहजहांपुर में सर्राफा व्यापारी की गुंडई का मामला सामने आया है. इस गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना चौक कोतवाली के अजीज गंज मोहल्ले की है जहां अजीजगंज चौकी से महज सौ कदम दूर सर्राफा व्यवसाई ने गुंडई दिखाते हुए दुकान में आए ग्राहक से न केवल गालीगलौज किया बल्कि उसे धक्का देकर बाहर घसीटा और हाथापाई करते हुए उसके कपड़े फाड़ डाले. ग्राहक व्यापारी के पास अपनी पत्नी की गिरवी पड़ी पायाल छुड़ाने आया था. सर्राफा व्यवसाई ने उसकी पत्नी की पायल की जगह पर दूसरी हल्की वजन की पायल थमा दी जिसके चलते ये विवाद हुआ.
ललितपुर में शराब के नशे में कुछ युवकों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की. करीब आधे घंटे तक शहर के चौराहे पर मारपीट का यह ड्रामा चलता रहा लेकिन किसी ने भी युवक को दबंगों से बचाने की कोशिश नहीं की. सदर कोतवाली अंतर्गत एक मैरिज गार्डन के पास स्थित चौराहे पर इन दबंग युवकों ने युवक की जमकर धुनाई की. चौराहे से सैकड़ों लोग गुजरते रहे और युवक पिटता रहा. पुलिस भी काफी देर से मौके पर पहुंची. मारपीट की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पुलिस की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है. लखीमपुर खीरी के डायल 100 में तैनात एक सिपाही संजीव कुमार ने दुकानदार से सिगरेट लेकर पैसे नहीं दिए. दुकानदार ने जब पैसे मांगे तो इस पर सिपाही गालीगलौज पर उतर आया. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि नशे में धुत्त सिपाही दुकानदाकर को भद्दी गालियां दे रहा हा. यूपी पुलिस की दंबगई के पहले भी कई करनामे सामने आए हैं.
गुजरात के सूरत में एक कार्यक्रम के दौरान लाखों के हीरों की चोरी की घटना सामने आ रही है. ये कार्यक्रम चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने आयोजित किया था. चोर एक्जीबिशन के स्टॉल नंबर 212 से 6 लाख रुपए के हीरे चुरा कर फरार हो गया. चोरी की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर स्टॉल से चुपचाप हीरे जेब में डाल लेता है. लोगों की नज़र में आए बिना बड़ी ही सफाई से चोर ने हीरे चुरा लिए. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
