महाराष्ट्र के मुम्ब्रा रेल्वे स्टेसन पर मोबाइल चुराकर भाग रहे एक आरोपी को फ़िल्मी स्टाइल में पुलिस ने गिरफ्तार किया. ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. चोर चलती ट्रेन के फर्स्ट क्लास डिब्बे से एक शख्स का मोबाइल चुराकर प्लेटफॉर्म पर छलांग लगाता है. दूसरे प्लेटफॉर्म पर तैनात तीन पोलिस कर्मचारियों की नज़र इस चोर पर पड़ती है. पुलिसकर्मी पटरियों को पार करते हुए प्लेटफॉर्म पर चोर को घेर लेते हैं. ये नजारा किसी फिल्म के एक्शन सीन से कम नहीं था. पकड़े गए आरोपी का नाम तशरुफ़ अंसारी है जिसकी उम्र 18 साल है. तशरुफ़ मुम्ब्रा का ही रहने वाला है.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2EpIbr1











कानपुर के कल्याणपुर इलाके में अपार्टमेंट में जाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई. अंडे का ठेला लगाने वाले युवक को सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से चली गोली लग गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मकड़ीखेड़ा झोपड़-पट्टी में रहने वाला 18 साल का चेतन रतन आर्बिट अपार्टमेंट के पास अंडे का ठेला लगाता था. अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति ने चेतन को फोन कर अंडे मंगाए थे. चेतन अंडे लेकर अपार्टमेंट में गया तभी गार्ड विजय कुमार ने उसे रोक लिया. इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया. झगड़ा बढ़ने पर चेतन की तरफ से कई लोग आ गए. उन लोगों ने गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान गार्ड ने फायर कर दिया और गोली चेतन की गर्दन में लग गई.
मुंबई के मालवणी अली तालाब इलाके में रविवार को अचानक टेंट के एक गोदाम में आग लग गई. ये आग इतनी बढ़ गई कि अगले एक घंटे में 8 से 10 गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया और लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आग की सूचना फायर विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची 9 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि ये गोदाम अवैध तरीके से बनाए गए थे. रविवार का दिन था, इसलिए किसी जान का नुकसान होने से बच गया.
गुजरात के पोरबंदर में पेट्रोलपंप पर बदमाशों ने खूब आतंक मचाया. पैसों के विवाद से शुरू हुई लड़ाई इतनी बढ़ गई कि बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके अलावा इन बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई भी की. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिख रहा है किस तरह पैसों की लेनदेन पर भड़के ये बदमाश पेट्रोल पंप कर्मी की पिटाई कर रहे हैं. सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
इमरान हाशमी की ये पहली होम प्रोडक्शन फिल्म है, जो भारत की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल करती है.
शादी के बाद प्रियंका और निक ओमान में हनीमून मना रहे हैं. प्रियंका ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
ईशा अंबानी की शादी से पहले हुई शानदार संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कुछ ऐसे सीन देखने को मिले जो समझिए कि पहली बार या लंबे अरसे बाद दिखे.
