बिहार के गया में विष्णुपद थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाश एक महिला का बैग झपट कर फरार हो गए. महिला बैंक से 2 लाख रुपये नकाल कर अपनी बेटी के घर जा रही थी. जैसे ही महिला कॉलोनी मोड़ पर उतरी, पीछे से बाइक पर सवार दो युवकों ने उसका बैग झपट लिया जिसके बाद महिला छीना-झपटी में गिर गई. ये पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. महिला का नाम गीता देवी है जो बेलागंज पीएचसी मे कार्यरत है. पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज की गई. दोनों दी बदमाशों के चेहरे हेलमेट और मास्क से ढंके हुए थे. बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2zW7w87











महाराष्ट्र के ठाणे के कासारवडवली पुलिस स्टेशन में एक सांप के कारण कुछ देर हड़कंप मचा रहा. रोज़ की तरह पुलिस स्टेशन परिसर में पुलिसकर्मियों और पुलिस की मदद लेने के लिए आने वालों की आवाजाही लगी थी. तभी अचानक कहीं से एक सांप पुलिस स्टेशन में दिखाई दिया. सांप को देखते ही कुछ लोगों के बीच भगदड़ सी मची और फिर सांप को काबू करने की कवायद शुरू हुई. सांप पकड़ने की महारत रखने वाले लोगों को फोन पर सूचना देकर पुलिस स्टेशन बुलाया गया और आखिरकार कुछ समय में सर्पमित्र पहुंचे. तब जाकर इस सांप को पकड़कर पास के संजय गांधी उद्यान में छोड़ा गया.
गुजरात के मोरबी जिले के माड़िया मियाणा गांव में ट्रेक्टर से बांधकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई. तीन बदमाशों ने इस युवक पर डीजल की चोरी का आरोप लगाया जिसके बाद युवक की जमकर पिटाई की गई. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह इस युवक को ट्रेकटर से बांधकर डंडों से बुरी तरह पीटा जा रहा है. पिटाई के बाद युवक की हालत इतनी खराब हो गई कि वो ठीक से चल भी नहीं पा रहा है. आस पास के लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल किया. इस मामले में पुलिस ने जांच सुरू कर दी है.
मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतर रही दो महिलाओं को जीआरपी के जवानों ने लोकल की चपेट में आने से बचाया. इस घटना की लाइव तस्वीरें स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. फुटेज में दिख रहा है कि ट्रेन के चलते ही कुछ महिलाएं नीचे उतरी जिसमें से एक महिला उतरते समय प्लेटफार्म पर गिर गई. ठीक उसके आगे एक और महिला ट्रेन से उतरने की कोशिश में गिर गई. महिलाओं को गिरते देख वहां तैनात रेलवे पुलिस ने उनकी जान बचा ली. रेलवे पुलिस की बहादुरी से एक बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई.
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में देर रात कुछ बदमाश आम लोगों की गाड़ियों को आग के हवाले कर फरार हो गए. एक या दो नहीं इन बदमाशों ने 9 कीमती बाइकें जलाकर राख कर दी. चार Honda Activa, Suzuki Gixxer, Yamaha, TVS Wego, Honda Activa ,Honda CB Unicorn इस आग में बुरी तरह जल कर राख हो गई. लोगों ने जलती हुई गाड़ियां देख तुरंत फायर ब्रिगेड के सूचित किया. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
बिहार के पूर्वी चंपारण में एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो सबूत है कि अपराधियों में पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है. कुख्यात डॉन रहे बबलू दुबे का शूटर रविरंजन यादव इस वीडियों में दिख रहा है. रविरंजन दर्शकों की भीड़ के सामने स्टेज पर हथियार लहराता हुआ नाच रहा था. नशे की धुन में सरेआम स्टेज पर बार डांसरों के साथ तमंचा लहराकर नाचते हुए रविरंजन का वीडियो वीडियो पूर्वी चंपारण इलाके में वायरल हो गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.
महाराष्ट्र के पुणे में एक गधी इन दिनों काफी चर्चा में है. ये गधी अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज कर रही है. रेस्क्यू नामक संस्था को ये गधी सड़क किनारे गंभीर हालत में मिली थी. गधी ने एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन दुर्भाग्यवश वह मर चुका था. संस्था के लोग गधी को अपने साथ ले आए और उसका इलाज कराया. इलाज के बाद इस गधी ने अचानक ओपेरा गाना शुरू कर दिया. गधी का गाते हुए एक वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
