बदायूं के इस्लामनगर कस्बे में एक पति ने अपनी पत्नी को ससुराल बुलाने के लिए हाइवोल्टेज ड्रामा किया. मायके से जब पत्नी नहीं लौटी तो पति नाराज होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया. इस शख्स का नाम आरिफ बताया जा रहा है. पति-पत्नी में हुए झगड़े के बाद पत्नी अपनी बहन के घर रहने लगी. कई बार आरिफ उसे लेने गया, लेकिन वह उसके साथ आने को तैयार नहीं हुई. परेशान होकर आरिफ नशे की हालत में मोबाइल टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा. पुलिस के बुलाने के बावजूद वह टावर से नहीं उतरा. इसके बाद सूचना पर पहुंची पत्नी की मिन्नतों को भी उसने दरकिनार कर दिया. युवक ने शराब के नशे में वहां लगे एंगिल में मारकर अपना सिर भी फोड़ लिया. टावर पर युवक ने नशे में अपनी पेंट भी उतार दी. थोड़ा नीचे आने पर लोगों ने पकड़कर युवक को नीचे उतार लिया. सिर में एंगल लगने से उसका खून बह रहा था जिसके बाद उसे सीधे अस्पताल ले जाया गया.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2QbASt4











दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के लाल बाग मेनरोड स्थित सुदामा इंटस्ट्रीज के गोदाम में लगातार एक महीने से चोरी कर लाखों का चूना लगाने वाले युवक को लोगों ने धरदबोचा. चोरी की ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. फुटेज में दिख रहा है कि चोर गोदाम की दीवार फांदकर लोहे की रॉड उठाकर ले जा रहा है. चोर को पकड़ कर लोगों ने नगर थाने पुलिस के हवाले कर दिया. चोर मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट का रहने वाला है. गोदाम के मालिक रामनाथ पंजियार की माने तो उनके गोदाम से लगातार माल घट रहा था. देखते-देखते जब लाखों का सामान घटने लगा तो उन्होंने गोदाम में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया. जब ऑनलाइन सीसीटीवी पर निगरानी की तो चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया.
ठाणे के मुरबाड और शहापुर तालुका के बीच कालू नदी पर बने सैकड़ो वर्ष पुराने पुल को PWD विभाग ने ब्लास्ट कर ध्वस्त कर दिया. पुल को ब्लास्ट से उड़ाने की ये तस्वीर कैमरे में कैद हुई है जो चौकाने वाली है. दरअसल दोनों इलाको को जोड़ने वाला ये पुल बेहद जर्जर हालत में था. साल भर पहले इस पुल से बड़े भारी वाहनों की आवाजाही भी रोक दी गयी थी. रायगढ़ के महाड़ में हुए पुल हादसे के बाद महाराष्ट्र के नदियों पर बने पुल की ऑडिटिंग कराई गई जिसमें इस पुल को भी खतरनाक पाया गया था. धमाके के बाद पल भर में ही पूरा पुल धुंए के गुबार के साथ जमीदोंज हो गया.
होटल के टॉयलेट में जाने से कुछ लोगों को रोकना होटल कर्मचारियों की जान पर पड़ा भारी. ये मामला है महाराष्ट्र के डोम्बिवली शहर का जहां कुछ असामाजिक तत्व होटल में कर्मचारियों से गुंडागर्दी करते दिखे. यो घटना CCTV में कैद हो गई. ये लोग होटल के फेमिली टॉयलेट का इस्तेमाल करना चाह रहे थे और जब इन्हें रोका गया तो ये गुंडागर्दी पर उतर आए. इन गुंडों ने होटल कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा. पुलिस के रोकने पर भी ये नहीं रुके.
टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन 250/9 का स्कोर बनाया है.
चेतेश्वर पुजारा ने 231 गेंदों में अपने करियर का 16वां शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही उन्होंने सौरव गांगुली की बराबरी कर ली.
एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में मुरली विजय, के एल राहुल, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली सस्ते में हुए आउट
