मुंबई के प्रभादेवी में स्थित एसआरए इमारत पर खतरनाक स्टंट करते हुए विदेशी युवकों का वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पहचान हो गयी है. वीडियो में विदेशी युवक एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर छलांग लगाते हुए नजर आ रहे है. वीडियो नीचे खड़े किसी शख्स ने अपने मोबाइल फोन से शूट किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. सोसाइटी वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने इन 6 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. ये नागरिक यूके से मुंबई आए हैं.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2SifRJT











गुजरात के बनासकांठा में कुछ लुटेरों ने एक ज्वेलरी शोरूम में घुसकर लूटपाट की. चार लुटेरे रिवॉल्वर लेकर ज्वेलर्स के शो रूम में घुसे और शो रूम के मालिक के पांव में गोली मारकर उन्हें जख़्मी कर दिया. इसी बीच शोरूम के कर्मचारी के साथ लुटेरों की हाथापाई भी हुई. बंदूक की नोक पर ये लुटेरे शो रूम लूटकर फरार हो गए.
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कुछ मनचले लड़कों ने दो लड़कियों से सरेआम मारपीट की. आरोप है कि इन लड़कियों ने छेड़छाड़ का विरोध किया था जिसके बाद एक लड़के ने लड़की को थप्पड़ मार दिया. इस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे. बाद में छेड़ख़ानी और मारपीट कर रहे लड़कों से डरकर दोनों फिर बाइक पर बैठ गईं. इसके बावजूद बदमाशों ने कमेंट करना नहीं छोड़ा. लड़कियों को छेड़ रहे लड़कों ने इस घटना का वीडियो भी वायरल किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ़्तार करने का दावा किया है.
मुंबई के पास कल्याण में एक लेडी डॉक्टर के इमारत से कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है. डॉक्टर का नाम प्राजक्ता कुलकर्णी है. खुदकुशी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. डॉ प्रणव कुलकर्णी अपनी पत्नी प्राजक्ता कुलकर्णी दो बच्चों और माता-पिता के साथ कल्याण के खड़कपाड़ा में इस हाई प्रोफाइल बिल्डिंग में रहते हैं. उनकी पत्नी प्राजक्ता बिल्डिंग टेरिस पर गई और वंहा से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस घटना की जांच कर रही है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
गुजरात के सूरत में आगम आर्केड नाम की कमर्शियल बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई. हादसे के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची. इस बिल्डिंग में एक ट्यूशन क्लास भी चल रही थी जहां 50 से छात्र मौजूद थे. बिल्डिंग में फंसे बच्चों को कांच तोड़कर रेसक्यु किया गया. ये घटना सूरत के वेसु इलाके की है. घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. कहा जा रहै है कि ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.
सूरत की एक व्यवसायी ने अपनी दुकान के दस्तावेज बनवाने में 1.81 लाख रुपये खर्च कर दिए. उसने ये दस्तावेज हीरे, सोने और चांदी जैसी कीमती धातुओं से 4 महीने में तैयार करवाए हैं. अमेरिकन डाइमंड से तैयार करवाए गए इस 200 पेज के दस्तावेज को बनाने में 2 किलो 600 ग्राम चांदी और 10 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है. इसकी मालिकिन गीता चांडाक को उम्मीद है कि गीनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिंका बुक में भी उन्हें इसके लिए स्थान मिल सकेगा.
मुंबई के कांदिवली इलाके के कांदिवली लोखंडवाला फाउन्टेन हाइट सोसाइटी में विजया बैंक एटीएम के पास कैश-वैन लूटने के इरादे से दो लुटेरों ने गन के साथ हमला कर दिया. कैश-वैन की सुरक्षा कर रहे गार्ड ने बड़ी सूझबूझ के साथ कैश की सुरक्षा की. लुटेरों और कैश-वैन गार्ड के बीच कैश बॉक्स को लेकर छीना झपटी भी हुई. इसी बीच स्कूल से छूटने के बाद बच्चों के साथ पैरेंट्स भी गुजर रहे थे. यह देखकर लुटेरे वहां से भाग निकले. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
