पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास कहर बरपा रहे हैं. 2017 में डेब्यू करने वाले अब्बास ने 2018 में सबसे ज्यादा कहर बरपाने वाली गेंदबाजी की है और जिस तरह से वह खेल रहे हैं उसे देखते हुए वह साल 2018 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज कगीसो रबाडा हैं. रबाडा के नाम 46 टेस्ट विकेट हैं. वहीं दूसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन हैं जिनके नाम 43 टेस्ट विकेट हैं. तीसरे नंबर पर मोहम्मद अब्बास हैं जिनके नाम 38 टेस्ट विकेट हो चुके हैं. वह इस साल का अपना छठवां टेस्ट खेल रहे हैं. उन्हें इस साल दो और टेस्ट खेलने हैं. ऐसे में वह साल 2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2Fpitnv











जो रूट ने पल्लेकेले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमा दिया. यह उनका टेस्ट में 15वां शतक है. इस शतक के साथ टेस्ट में रन बनाने के मामले में रूट ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. रूट के टेस्ट में 6,455 रन हो गए हैं और वह दुनिया में 55वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं कोहली के टेस्ट में 6,331 रन हैं और वह दुनिया में 58वें नंबर पर हैं. रूट को श्रीलंका में एक और टेस्ट खेलना है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कोहली से कितने आगे निकल पाते हैं. कोहली 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे. इस मैच के साथ कोहली रूट समेत तमाम बल्लबाजों को टेस्ट रन के मामले में पीछे छोड़ना चाहेंगे.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 11 टेस्ट सीरीज खेली हैं लेकिन उन्हें आज तक एक भी सीरीज में जीत नहीं मिली है.
पार्थिव पटेल 79 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऐसे में वह मैच के दूसरे दिन शतक जमा सकते हैं.
