अल्मोड़ा के मटेला गांव में गुलदारों के आतंक की घटना सामने आ रही है. जंगल में भोजन नहीं मिलने से अब गुलदार घरों तक पहुंच रहे हैं. मटेला गांव में गुलदार ने एक बैल को घर के पास मार दिया. गुलदार उसे खाने के लिए रोजाना घर के पास जाता रहा. ये घटना घर में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2AF402t











सीतापुर के सदरपुर थाना इलाके के खाफा गांव में 25 घंटे बाद आपरेशन तेंदुआ सफल हुआ. लखनऊ चिड़िया घर की टीम ने करीब 8 घंटे की मशक्क्त के बाद तेंदुए को पिंजरे में कैद किया. मंगलवार शाम गांव में एक तेंदुआ कुएं में गिर गया था. जिसके बाद से वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पहले प्रयास में तेंदुए को पकड़ने में टीम नाकाम रही जिसके बाद इंजन लगाकर कुएं से पानी बाहर निकाला गया. तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल में मांस का टुकड़ा लगाया जिसको देख तेंदुआ जैसे ही जाल की तरफ लपका, उसमें फंस गया. तेंदुए को बेहोश कर बाहर निकाला गया.
मुंबई के मानखुर्द में सोमवार की शाम को एक शख्स ने अपनी प्रेमिका और उसके प्रेमी पर चाकू से जान लेवा हमला किया. दोनों को घायल करने के बाद शख्स ने खुद पर भी चाकू मार लिया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. तीनों लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.
बिहार में बगहा के बांसगांव इलाके से अजगर के आतंक की घटना सामने आ रही है. इस इलाके से दो विशाल अजगर रेस्क्यु कर सुरक्षित निकाले गए. अजगर को देख गांव के लोगों में अफरातफरी मच गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों अजगरों को सुरक्षित निकाल लिया. दोनों अजगरों को वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के जंगल में छोड़ दिया गया हैं.
राजधानी पटना के कंकंड़बाग में बीच सड़क पर कुछ छात्रों ने कोचिंग संचालक की लाठी डंडे से जमकर पिटाई की. ये छात्र भिखना पहाड़ी के पटेल छात्रवास के बताए जा रहे है. राज राजेश कोचिंग के संचालक संतोष कुंमार हमले में बुरी तरह घायल हुए. कोचिंग संचालक को ईलाज के लिए पहले राजेन्द्र नगर अस्पताल और बाद में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. कोचिंग संचालक का आरोप है कि मुफ्त में अडमिशन नहीं करने पर छात्रो ने उनकी पिटाई की. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
मुंबई के लोखंडवाला के लष्कारिया टावर में एक युवती के हंगामे का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस वालों के साथ बदसलूकी और मारपीट कर रही है. दरअसल लड़की ने फोन करके सिक्योरिटी गार्ड से सिगरेट लाने के कहा था. गार्ड के इंकार करने पर लड़की ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस के आने पर युवती ने बिल्डिंग की लिफ्ट में तमाशा शुरू कर दिया. पुलिस स्टेशन जाने की बात पर लड़की ने अपने कपड़े तक निकाल दिए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
'हिटमैन' ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रेबॉर्न में 162 रन की पारी खेली और विरोधी टीम 153 रन पर ही ढेर हो गई.
