मुंबई के लोखंडवाला के लष्कारिया टावर में एक युवती के हंगामे का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस वालों के साथ बदसलूकी और मारपीट कर रही है. दरअसल लड़की ने फोन करके सिक्योरिटी गार्ड से सिगरेट लाने के कहा था. गार्ड के इंकार करने पर लड़की ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस के आने पर युवती ने बिल्डिंग की लिफ्ट में तमाशा शुरू कर दिया. पुलिस स्टेशन जाने की बात पर लड़की ने अपने कपड़े तक निकाल दिए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2DaNPMP











अनूप जलोटा घर से बाहर हुए तो सबसे पहले सबसे खास इंसान यानि कि अपनी मां से मिलने पहुंचे. लेकिन 85 साल की मां ने मिलते ही एक सवाल दाग दिया.
LoveSexaurDhokha: समुद्री सफर पर हनीमून मनाने गए उस आदमी की आपबीती सुनकर सबको पहले यही लगा कि हादसा हुआ लेकिन जब डूबी हुई नाव मिली तो सारे सबूत इशारा कर रहे थे कि फ्लोरिडा के उस आदमी ने हनीमून पर ही बीवी को मार डाला.
बिहार के बेगूसराय में अपराधियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बेगूसराय ज़िले के ताज़ा मामले के मुताबिक एक छात्रावास में चार छात्रों के साथ पहले मारपीट की गई फिर उनके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया और फिर उन्हें गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि दो पीड़ित छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि दो छात्र डर के मारे कहीं भाग खड़े हुए हैं. कहा जा रहा है कि पानी के विवाद को लेकर हॉस्टल के छात्रों पर ये ज़ुल्म किया गया. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
बिहार के कटिहार ज़िले में बैंक खातों में रकम का हेर फेर करने वाले तीन शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इन तीनों आरोपियों पर अमानत में खयानत के आरोप लगे हैं. मामले के मुताबिक बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में आरोपी काम करते थे और यही बैंक के ग्राहकों के खातों में सेंध लगाते थे. एक नहीं बल्कि कई ग्राहकों के खाते से रकम निकलने की शिकायतें लगातार आ रही थीं इसलिए जब बैंक के सीसीटीवी और एटीम वगैरह की जांच की गई तो चूना लगाने वाले ये अपराधी शिकंजे में आ गए. देखें तफ्तीश.
बिहार के अररिया ज़िले में तंत्र मंत्र के नाम पर नरबलि का मामला सामने आया है. तंत्र मंत्र करने वाले राजेश नाम के एक शख्स ने अपने शिष्य जीवन मंडल के अंधविश्वास का फायदा उठाकर उसकी बलि चढ़ा दी. मामले के मुताबिक जीवन को राजेश पूजा करने के लिए अपने साथ ले गया था लेकिन जब जीवन घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू हुई और न मिलने पर पुलिस को खबर दी गई. पुलिस ने पड़ताल करने के बाद पाया राजेश ने जीवन की बलि चढ़ाकर लाश के टुकड़े कर दफना दिया. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
झारखंड की राजधानी रांची में एक के बाद एक लगातार तीन पेट्रोल पंप लुटेरों का निशाना बने. हमलावरों ने हथियारों के दम पर तीन पेट्रोल पंपों को निशाना बनाया और कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया. मामले के मुताबिक इस दौरान इलाके में होने वाली पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान लग रहा है. हमलावरों ने लगातार तीन पेट्रोल पंपों में लूटा लेकिन इतनी देर में पुलिस को इस वारदात की भनक तक नहीं लगी. दो पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी भी खराब होना सामने आया है. देखें तफ्तीश.
