भारत ने बांग्लादेश को फाइनल में हराकर एशिया कप का खिताब जीत लिया है. शिखर धवन को टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया और उसके लिए उन्हें 15 हजार डॉलर इनाम के तौर पर दिए गए. बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बाद भी 48.5 ओवरों में 222 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने इस लक्ष्य को सात विकेट खोने के बाद आखिरी गेंद पर हासिल कर खिताब अपने नाम किया.from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2xOPqna











भारत ने शुक्रवार देर रात दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर एशिया कप-2018 का खिताब अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम ने सात विकेट खोकर आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा (48) सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने अपनी पारी में 55 गेंदों का सामना किया और तीन चौकों के अलावा इतने ही छक्के लगाए. दिनेश कार्तिक ने 37 और महेंद्र सिंह धोनी ने 36 रन बनाए. केदार जाधव ने चोट के बाद भी 27 गेंदों में 23 रनों की नाबाद पारी खेली.
रोहित शर्मा को पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया और उन्होंने कमाल कर दिया. उन्होंने कप्तान की भूमिका को गंभीरता से तो लिया ही. साथ ही टीम को सातवीं बार एशिया कप का चैंपियन बना दिया. अभी तक रोहित ने 7 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और अबतक के रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाएं तो वह कोहली से किसी भी लिहाज में कमजोर कप्तान दिखाई नहीं देते. रोहित के अलावा टीम इंडिया के हर खिलाड़ी ने इस सीरीज में बढ़-चढ़कर प्रदर्शन को अंजाम दिया है.
भारत ने एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सातवीं बार एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया. इस जीत के बाद दुबई में फैंस ने जमकर जश्न मनाया. दिलचस्प बात यह रही कि पाकिस्तानी मिस्ट्री गर्ल जो पाकिस्तान टीम की बहुत बड़ी फैन हैं वह फाइनल में भारत का सपोर्ट करती नजर आईं. मैच के बाद न्यूज18 के एडिटर विमल कुमार ने भारतीय महिला फैन समेत पाकिस्तान मिस्ट्री गर्ल से बातचीत की.
राशिद गेंदबाजों की रैंकिग में दूसरे स्थान पर हैं वहीं टॉप पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि शाकिब को सर्जरी के लिए तीन सप्ताह तक रुकना होगा और इस कारण तीन माह तक वह क्रिकेट जगत से बाहर रहेंगे
अंकित बावने ने शानदार 116* रनों की पारी खेली.
