महाराष्ट्र के सांगली जिले में गणेश विसर्जन का जूलूस खत्म होते ही पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किया. जिले में तकरीबन 35 घंटे के बाद सार्वजनिक गणेश मंडल के गणेशमुर्ती का विसर्जन पुरा हुआ है. 1700 से ज्यादा सार्वजनिक गणेशोत्स्व मंडल की गणेश मुर्ती का विसर्जन किया गया. गणेशमुर्ती का विसर्जन खत्म होते ही जिला पुलिस अधीक्षक सुहैल शर्मा के साथ, पुलिसकर्मीयों ने भी डांस कर अपनी थकान दूर की. पुलिस वालों के डांस का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. सुहैल शर्मा ने कहा की कोई भी रुकावट और तनाव के बिना अच्छे से गणेशोत्स्व संपन्न हुआ है. इसका श्रेय भी उन्होंने पुलिस दल को दिया है और उनका अभिनंदन भी किया है.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Q3Ry1b











एक प्रोफेसर और उसकी स्टूडेंट के बीच प्रेम संबंध. योगा बॉल में भरी हुई ज़हरीली कार्बन मोनोआॅक्साइड गैस. और एक कार के अंदर एक मां और बेटी की लाशें. हॉंगकॉंग के एक प्रोफेसर की कहानी जिसमें एक कत्ल का मकसद तो ज़ाहिर हुआ दूसरे का नहीं!
एक लड़की ने अपने दूसरे आशिक के हाथों पहले आशिक की हत्या का पूरी साज़िश रची और लड़के के तड़पकर मरने का वीडियो एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट पर अपलोड कर सनसनी मचा दी. इस लड़की को हाल में कोर्ट ने सज़ा सुनाई है.
बिहार के सहरसा में एक डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक शख्स की ज़िंदगी खतरे में पड़ने का मामला सामने आया है. मामले के मुताबिक ढाई महीने पहले ज़िले में एक ज़मीनी विवाद के चलते आपसी रंजिश में हुई मारपीट की घटना में एक युवक की हत्या की गई थी और उसके छोटे भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था. चाकू का एक टुकड़ा इस घायल के पेट के अंदर था जिसका इलाज करवाया गया था लेकिन चाकू का वह टुकड़ा अब भी शरीर के अंदर होना पाया गया है. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
बिहार के समस्तीपुर ज़िले में एलआईसी में हुई 52 लाख की लूट की घटना को अब तक भुलाया नहीं गया और इसके बाद ताज़ा मामले में अपराधियों ने 27 लाख रुपये की एक और लूट को अंजाम दिया है. मामले के मुताबिक शहर के सबसे बड़े सराफा कारोबारी श्रवणकुमार सोनी के घर को लुटेरों ने निशाना बनाया और सुबह साढ़े छह के आसपास सोनी के घर पर धावा बोलकर पूरे परिवार को बंधक बनाने के बाद करीब ढाई घंटे तक लूट को अंजाम दिया. क्या है पूरी कहानी और क्या कहती है पुलिस जांच? देखें तफ्तीश.
बिहार के मुंगेर ज़िले से लगातार एके 47 बरामद होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में यह मामला चर्चित हो गया है और अब तक मुंगेर से 8 एके 47 बंदूकें बरामद की जा चुकी हैं जबकि जबलपुर से 60 से 70 एके 47 की तस्करी की गई है. अब सवाल यह सवाल खड़ा हो रहा है कि 70 एके 47 कहां कहां सप्लाई की गई हैं? बिहार और मध्यप्रदेश के साथ ही और कई राज्यों में पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गए हैं और जांच जारी है कि तस्करी के तार कहां जुड़े हैं. देखें पूरी कहानी तफ्तीश में.
मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले में एक युवती की हत्या कर लाश खेत में दफनाने का मामला सामने आया है. मामले के मुताबिक ज़िले के एक यादव परिवार की बेटी कविता अचानक लापता हो गई थी. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. तभी एक शख्स ने खेत में मिट्टी से साड़ी का एक टुकड़ा निकलता देखा तो पुलिस को खबर दी. पुलिस ने उस जगह मिट्टी खुदवाई तो उसमें से कविता की लाश निकली जिसे बेदर्दी से मौत के घाट उतारकर खेत में दफनाया गया था. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
